शक्तिरानी शर्मा ने बच्चों को वितरित किए शूज, बच्चों ने किया स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अंबाला शहर के विभिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को जूते वितरित किए। इस अभियान के तहत अंबाला शहर नाहन हाउस वार्ड नंबर 7 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कैथ माजरी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गुड़मंडी राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 8, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलाल माजरी वार्ड नंबर दस में जरूरतमंद बच्चों को जूते वितरित किए गए। इस दौरान शक्तिरानी शर्मा ने नाहन हाउस राजकीय प्राथमिक विद्यालय से अभियान की शुरूआत की और यहां पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जूते दिए। मेयर ने इस दौरान बच्चों को अपने हाथों से सामान वितरित किया। इस दौरान जैन कॉलेज रोड पर बने सरकारी स्कूल में बच्चों ने वेलकम लिखकर अपने तरीके से शक्तिरानी शर्मा का स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का जन्म दिन था और उस दिन कोई प्रोग्राम नहीं किया। जिसके बाद निर्धारित किया गया कि बच्चों को शूज देकर उनका जन्म दिन मनाया जाए। इसी कारण अंबाला शहर के सभी सरकारी स्कूलों में प्राइमरी तक पढ़ने वाले बच्चों को शूज वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद सरदुल सिंह, बृजलाल सिंगला, वीके शर्मा, सन्नी मौखा, पंकज भारद्वाज, प्रिंस शर्मा, राजन पाहवा, मदन लाल, विनय बक्शी, राजू कुमार कौलां, रविंद्र सौंडा, हर्षित बक्शी, अंकित कुमार, कमलदीप, केशव, विनीत भाई, मंजू, नेहा सहोता, वरदान शर्मा, दिनेश गौड सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
होम
शक्तिरानी शर्मा ने बच्चों को वितरित किए शूज, बच्चों ने किया स्वागत
- App Ads
- अंबाला बाजार
- अंबाला रिपोर्टर्स
- आपका शहर आपकी खबर
- ताज़ा खबर
- मुद्दा अंबाला का
- राजनीती
- शिक्षा
- स्वास्थ्य
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।