ABN :सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे Search the Web नाम दिया गया है। इसकी मदद से फॉरवर्ड किए जाने वाले मैसेज की प्रमाणिकता के बारे में पता लगाया जा सकेगा। व्हाट्सएप्प की मानें, तो इससे फेक न्यूज फैलने से रोकने में काफी मदद मिलेगी. यह फीचर फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर सीधे टैप करके फॉरवर्ड मैसेज की सच्चाई पता करने की सुविधा देता है। Facebook ओन्ड कंपनी व्हाट्सएप्प ने Search the Web फीचर की शुरुआत कुछ चुनिंदा देशों से की है। कंपनी जल्द ही इस फीचर को भारत में लॉन्च करेगी।
पिछले कुछ माह पहले कोरोना वायरस को लेकर व्हाट्सएप्प पर तमाम तरह की गलत सूचनाएं फैलाई जा रही थी। इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी ने कई तरह के फीचर्स लॉन्च किए हैं। साथ ही अब व्हाट्सएप्प की ओर से नया search the Web फीचर लाया जा रहा है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। मौजूदा वक्त में Search the Web फीचर ब्राजील, इटली, आयरलैंड, मैक्सिको, स्पेन जैसे देशो में उपलब्ध है।
होम
व्हाट्सएप्प का नया फीचर हुआ लॉन्च.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।