ABN : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में फ्रंट की आपातकालीन बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर फ्रंट सदस्यों ने गहरा दुःख व्यक्त किया और शांडिल्य ने कहा कि अमर सिंह का जाना देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। शांडिल्य ने बताया कुछ ही दिन पहले उनसे फोन पर सिंगापुर हस्पताल में बात हुई थी उन्होंने कहा था कि स्वस्थ होते ही आपका दिल्ली एयरपोर्ट पर सबसे पहले स्वागत फ्रंट द्वारा किया जाएगा पर ईश्वर को यहीं मंजूर था । शांडिल्य ने कहा पहले जब अमर सिंह बीमार हुए थे तो वह भी उनके साथ एम्स हस्पताल में रहे थे । वही फतेहपुर सिकरी में लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह अमर सिंह के साथ रहें । शांडिल्य ने कहा वह हनुमान जैसे मित्र थे व हमेशा अपने साथियों की सहायता के लिए आगे रहते थे । शांडिल्य ने कहा आज उन्होंने अपने बड़े भाई को खो दिया उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलती रहेंगी । बैठक में कुलवंत सिंह मानकपुर, संजीव सेठ,सुरेश शर्मा,अश्वनी गोयल,अशोक अग्रवाल,शिवरंजन,दीपक नटराज,साहिल कक्कड़,अशोक कक्कड़,गौरव मलिक,पारस शर्मा,वासुरंजन समेत कई फ्रंट सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया ।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
वीरेश शांडिल्य ने अमर सिंह के निधन पर दुःख किया व्यक्त.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।