ABN :चीन और पाकिस्तान से तनातनी के बीच सामरिक रूप से अहम माने जाने वाले एनएच-9 और एनएच-65 को विमान व फाइटर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए तैयार किया जाएगा।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हरियाणा के सिरसा और हिसार में साइट का चयन कर लिया है। एनएचएआई यमुना एक्सप्रेस वे की तरह ही विमान और फाइटर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए इन हाईवे को तैयार करना चाहती है। सिरसा में वायुसेना का महत्वपूर्ण स्टेशन है, जबकि हिसार में सेना की छावनी है। एनएचएआई ने सिरसा प्रशासन को नेशनल हाईवे 9 पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के लिए कुछ महीने पहले चयनित जगह का ब्योरा दिया था। प्रोजेक्ट के तहत सिरसा से डबवाली रोड पर साहुवाला प्रथम गांव से लेकर पन्नीवाला मोटा तक की पांच किलोमीटर की फोरलेन को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए तैयार किया जाएगा। इस रोड की चौड़ाई भी बढ़ाई जा सकती है। एनएचएआई ने इस फोरलेन पर एचटी लाइन को हटाने के लिए बिजली निगम को पत्र भी लिखा है।
होम
विमान व फाइटर प्लेन की हो सकेगी इमरजेंसी लैंडिंग.
विमान व फाइटर प्लेन की हो सकेगी इमरजेंसी लैंडिंग.
नेशनल हाईवे 9 पर पांच किलोमीटर की सड़क को क्रंकीट से और मजबूत बनाया जाएगा। इसी प्रकार नेशनल हाईवे 65 हिसार से अंबाला जाता है। इस हाईवे पर कल्पना चावला कॉलेज के पास पांच किलोमीटर के एरिया का चयन किया गया है। इन दोनों नेशनल हाईवे पर ड्राइंग और डिजाइन तैयार किया जा रहा है। भारत सरकार ने एनएचएआई को इस प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि पीएमओ इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।
सामरिक दृष्टिकोण से यह प्रोजेक्ट अहम माना जा रहा है, क्योंकि सिरसा में एयरफोर्स स्टेशन है। सीमा की चौकसी के लिए वायुसेना के फाइटर जेट हर समय अलर्ट रहते हैं। सिरसा से पाकिस्तान बॉर्डर करीब 150 किलोमीटर है। राजस्थान के गंगानगर और पंजाब के अबोहर व फाजिल्का से पाकिस्तान बॉर्डर लगता है। बॉर्डर के नजदीक होने के कारण सिरसा एयरफोर्स स्टेशन देश का महत्वपूर्ण केंद्र है।भारत सरकार के आदेश पर सिरसा और हिसार के पास एनएच-9 और एनएच-65 पर जगह का चयन किया गया है, ताकि यमुना एक्सप्रेस वे की तरह इन दोनों जगहों पर भी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा सके। प्रोजेक्ट की डिटेल भारत सरकार को भेज दी गई है।
- वीके शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, हिसार#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।