विधायक की बड़ी पहल , जनता को ऑक्सीजन बैंक का तोहफा
कोरोना महामारी से देशभर में मची हाहाकार की स्थिति से कोई भी अनजान नहीं । देश के अलग अलग राज्यों से रोजाना संसाधनों की कमी के कारण लोगों की मौत हो रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ने से जहाँ अस्पतालों में संसाधनों की कमी होने लगी । तो वहीं इस आपदा की घड़ी में संसाधनों की कमी की वजह से किसी व्यक्ति की जान न जाए इसके लिए अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने बड़ी शुरुआत की है , जिससे जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की सुविधा मिल सकेगी। विधायक असीम गोयल ने आज ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की। इस ऑक्सीजन बैंक में मरीजों की सुविधा के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर रखे गए है। विधायक असीम गोयल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी मरीज की डॉक्टर द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट पर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को 2 या 5 दिनों के लिए लेजा सकता है। उन्होंने बताया कि वापिस किए गए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को दोबारा सेनिटाईज़ कर इस्तेमाल किया जायेगा
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।