विधायक असीम गोयल ने गांव नन्यौला में डा0 भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आज गांव नग्गल में विश्वरत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर वैलफेयर सोसायटी द्वारा लगाई गई डा0 भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। यहां पंहुचने पर सभा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का चित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
विधायक ने इस मौके पर कहा कि डा0 भीम राव अम्बेडकर ने संविधान की रचना करके पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इन प्रतिमाओं के माध्यम से हमें उन द्वारा दिखाए गये रास्ते एवं ज्ञान के बारे में पता चलता है और युवाओं को पे्ररणा मिलती है। हमें ऐसे महापुरूषों के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन द्वारा दिये गये संदेश का प्रचार-प्रसार समाज में करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम सबकों डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा बताए गये आदर्शों को अपनाते हुए देश व समाज हित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। डा0 भीम राव अम्बेडकर ने एक समाज के नही बल्कि सर्व समाज के हितों के लिये संघर्ष किया और उनके हकों को दिलवाने के लिये सदा प्रयासरत भी रहे। देश में गरीब व पिछडे वर्गों को उनके हकों को दिलवाने के लिये बाबा साहेब ने अहम भूमिका निभाई थी। आज उन्हीं की बदौलत दलित व पिछडे वर्ग के लोग समाज की मुख्य धारा में जुड पाए हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार उन्हीें के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सभी वर्गों के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। डा0 अम्बेडकर किसी विशेष जाति के समर्थक नही थे, वे इस भारत में जो भी गरीब, शोषित, वंचित व उपेक्षित था, ऐसे समग्र समाज का उत्थान करना ही बाबा साहब का लक्ष्य था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए उनके चिंतन को समाज के सामने हमें लाना होगा।
इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान कुलवंत सिंह, शीशपाल, सचिव सतनाम सिंह, कोषाध्यक्ष गुरदीप सिंह, कर्म सिंह नम्बरदार, नरेश कुमार, जसबीर सिंह, सतनाम सिह, रामपाल, बंत राम, बुटा राम, राजा राम, मनजीत कुमार, लाल चंद, सुखदेव सिंह, साहब सिंह पंच, रविन्द्र कुमार पंच, नत्थू राम, सुरजन राम, अजैब सिंह, रणधीर सिंह, विक्रम दत्त, शैंकी पंडित, सतपाल, गोल्डी, लाभ सिंह, सुखविन्द्र सिंह, रितेश गोयल, सुरेश सहोता, अर्पित अग्रवाल, संजीव गोयल टोनी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।