विज ने दी बड़ी सौगात,आभार जताने पहुंचे सैकड़ों लोग
अम्बाला छावनी के सुंदर नगर, चंद्रपुर में अमरुत योजना के तहत 35 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति मिलने पर आज क्षेत्रों के लोगों ने गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर मिलकर उनका आभार व्यक्त किया और पुष्पगुच्छ व लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। गृहमंत्री ने कालोनीवासियों को कहा कि भविष्य में भी इन क्षेत्रों में जो भी विकास कार्य बताए जायेंगे उन्हें तीव्रता से करवाने का काम किया जायेगा। लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाएं बिना किसी विलम्ब के मिले, इसके दृष्टिगत छावनी क्षेत्र में इन मूलभूत सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 80.28 करोड़ रुपये की लागत से अमरुत योजना के तहत बब्याल, बोह, डिफेंस कॉलोनी, डिफेंस इन्क्लेव, मछौंडा , सांई का बाग, शिवाला मंडी व आस-पास के क्षेत्रों में 131 किलोमीटर लंबी सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसी योजना के तहत लोगों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए सुंदर नगर, चन्द्रपुरी, बब्याल व टूंडला में रहने वाले लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए 35 करोड़ रुपये की राशि मंजूर करते हुए 53 किलोमीटर लंबी सीवरेज पाईप लाईन बिछाने का काम को मंजूरी दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के बाद गंदे पानी की निकासी सुगमता से हो सकेगी। इसके साथ-साथ स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्य के तहत 53 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाने का काम किया जायेगा। इस कार्य में 43 किलोमीटर सुंदर नगर व चन्द्रपुरी में, 6 किलोमीटर बब्याल के कुछ क्षेत्रों में व 4 किलोमीटर टुंडला के कुछ क्षेत्रों में सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जायेगी।
नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता विकास धीमान ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से अमरुत योजना के तहत 115 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 184 किलोमीटर सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें से प्रथम चरण के तहत 131 किलोमीटर सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जानी है। इस कार्य के तहत 104 किलोमीटर सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया था 27 किलोमीटर सीवरेज बिछाने का कार्य जारी है। अब दूसरे चरण के तहत 53 किलोमीटर सीवरेज के कार्य को भी तीव्रता से करने का कार्य किया जायेगा। #ambalabreakingnews #homeministeranilvij #taodayambalanews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।