ABN : मंत्री अनिल विज के आदेशानुसार हरियाणा प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान दिनाँक 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है इसी कड़ी में जुड़ते हुए आज अम्बाला छावनी में भाजपा सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल के नेतृत्व में स्वच्छ्ता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सदर बाजार , डी सी रोड क्षेत्र के नाले एवम कूड़े की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया,मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एव अभिकान्त वत्स ने बताया की इस स्वछता पखवाड़ा में सेनेटरी इंस्पेक्टर बेनीवाल तथा उनकी 30 सफाई कर्मचारियों की टीम ने क्षेत्र की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर आरम्भ किया और यही सफाई का कार्य निरंतर चलाया जाएगा ज्ञात रहे कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अपलक्ष में और आम नागरिकों की समस्या हल करते हेतु गृह एवम स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने स्वच्छ हरियाणा मोबाइल एप की सुविधा प्रदेश में सुमूचित स्वच्छ्ता सुनिश्चित करने के लिए एक ऐतिहासिक पहल की इस एप के जरिये प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में सफाई कर्मचारी सफाई न करे तो अपने मोबाइल से स्वच्छ्ता एप पर मौके पर पड़े कूड़े तथा ब्लॉक नाली की फ़ोटो अपलोड करे और सेंड करे दे तीन घंटे मैं ही मौके की सफाई का फोटो शिकायतकर्ता के पास पहुंच जाएगा साथ ही साथ स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत पर 24 घंटे में स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जाएगा अगर ठेकेदार तय समय पर स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं करवाता तो उस पर ₹50 प्रतिदिन का जुर्माना लगाया जाएगा। अम्बाला छावनी स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुवात के अवसर पर शक्तिप्रमुख बलकेश वत्स , पूर्व पार्षद सतपाल ढल , उप प्रधान अनिल धीर, सुनीता अरोड़ा , बूथ प्रधान अनिल कत्याल , नरिंदर जैन , अनमोल मित्तल , संयम जैन आदि मौजूद थे। #SHARE#COMMENT# AmbalaBreakingNews
होम
विज के आदेशों के बाद, युद्ध स्तर पर चल रहा है सफाई का कार्य
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।