विज का फिर हुआ ऑपरेशन , डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह अंबाला- जून के महीने में बाथरूम में नहाते वक्त प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज गिर गए थे , जिसकी वजह से विज की जांघ की हड्डी टूट गई थी और उन्हें डॉक्टरों ने कम से कम 4 महीने पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी थी। लेकिन विज अपनी कार्यशैली के आगे बेबस दिखाई दिए और चोटिल होने के बावजूद भी वो इलाके में विकास कार्यों का निरीक्षण करते दिखाई दिए। इतना ही नहीं विज अस्पताल के बेड से भी जरूरी फाइलें निपटाते नजर आये थे। अब प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की टांग में दर्द और कुछ अन्य तकलीफ की वजह से डॉक्टरों ने विज एक और बार ऑपरेशन करवाने की सलाह दी थी , जिसके बाद विज दो दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती हुए थे और सफल ऑपरेशन के बाद आज विज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिसके बाद विज अस्पताल से अपने निवास के लिए रवाना हो गए। इसके साथ साथ इस बार डॉक्टरों ने विज को फिर आराम करने की सलाह दी है , लेकिन देखने वाली बात यही होगी की अपने अंदाज और अपनी कार्यशैली से लोगों को अपना कायल कर लेने वाले अनिल विज आखिर कितने दिन बेड पर आराम करते नजर आएंगे।
होम
विज का फिर हुआ ऑपरेशन , डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।