विज का ट्वीट , अब 2DG बचाएगी हरियाणा के लोगों की जान
कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए DRDO द्वारा बनाई गई दवा 2 - डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज़ (2DG) लॉन्च कर दी गई है। आज देश के रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह और डॉक्टर हर्षवर्धन ने दवा की पहली खेप जारी की है। जिसको लेकर अब हरियाणा के गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर ये ब्यान दिया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए DRDO द्वारा बनाई गयी 2DG को खरीदेगा। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि डीआरडीओ द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाई गई दवा को हरियाणा खरीदेगा , जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को जल्दी ठीक होने में सहायता मिलेगी।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।