ABN : गृहमंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से जिमनास्टिक के खिलाडिय़ों को एक और सौगात मिली है। इस सौगात के तहत उन्हें एक करोड़ 28 लाख की लागत से खेल का सामान और उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। इस संदर्भ में जब गृह मंत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो, इस उद्देश्य को लेकर सरकार काम कर रही है। जहां तक खिलाडिय़ों का सवाल है, खिलाडिय़ों को खेलने के लिए जरूरत अनुसार सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में 1.28 करोड़ रुपये की लागत से खेल का सामान उपलब्ध करवाया गया है। यह सामान जर्मनी से मंगवाया गया है। खेल का यह सामान मिलने से खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का निखार करते हुए न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्टï्रीय और अंतराष्टï्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए देश के सम्मान में नए और प्रेरक अध्यायों का सूत्रपात कर सकेंगे। जानकारी के क्रम में उन्होंने आगे बताया कि खेलों के सामान में लडक़ों के लिए 6 जिमनास्टिक उपकरण व लड़कियों के लिए 4 जिमनास्टिक उपकरणों के साथ-साथ लड़कियों के लिए रिदमिक जिमनास्टिक उपकरण के साथ-साथ एरिना फ्लोर, अर्टिस्टिक जिमनास्टिक के 10 अप्रेटस व टम्बलिंग ट्रैक के अलावा अन्य उपकरण भी शामिल हैं। विज ने कहा कि कि अम्बाला छावनी के वार हीरोज स्टेडियम स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है ताकि खिलाडिय़ों को यहां पर बेहतरीन सुविधा मिल सके। ऑलम्पिक खेलों के स्तर का सामान मिलने से खिलाडिय़ों में हौंसला है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उपकरणों से अब वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम का जिमनास्टिक हाल भी लैस हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उपकरणों के आने से खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे और खेल जगत में और आगे बढ़ सकेंगे। इन उपकरणों को 2 दिन के भीतर ही इंस्टॉल कर लिया जाएगा इसके साथ-साथ सभी तरह की सम्बन्धित तैयारियां भी पूरी कर दी गई है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि आने वाले समय में खिलाडिय़ों को और ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा क्योंकि यह सामान अक्सर ओलंपिक गेम में इस्तेमाल किया जाता है। प्रदेश में अम्बाला वार हीरोज मैमोरियल हाल में जिमनास्टिक खेल स्टेडियम हरियाणा का एकमात्र ऐसा स्टेडियम है, जहां यह सामान पहुंचा है। यहां बता दें कि जिमनास्टिक हाल का जीर्णोद्घार और सौन्दर्यकरण करते हुए उसे वातानुकूलित बनाने का काम किया गया है। इस कार्य पर 7.50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि इन उपकरणों से खिलाडिय़ों को जहां सुविधा मिलेगी वहीं ग्रासरूट पर खिलाड़ी इन उपकरणों से बेहतर अभ्यास कर सकेंगे और बड़ी प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि खिलाडिय़ों को खेल जगत में बेहतर से बेहतर सुविधा मिले और वह आगे बढक़र देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। हरियाणा के खिलाडिय़ों ने विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विदेशी भूमि पर भी हिंदुस्तान का नाम रोशन करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों को जो नये उपकरण मिले हैं उनमें जम्प, बैलेंस आदि बनाने में सुविधा मिलेगी और इसमें चोट लगने का खतरा भी कम रहेगा। जिला खेल अधिकारी रमेश वर्मा व जिमनास्टिक कोच बलबीर सिंह, सतपाल छाबड़ा, अंजु दुआ के साथ-साथ खिलाडिय़ों ने यह सौगात मिलने पर गृहमंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया है और कहा कि उनके मार्गदर्शन में अम्बाला में खिलाडिय़ों के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उससे निसंदेह खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का मौका मिला है और आने वाले समय में खिलाड़ी बेहतर प्रतिभा का प्रर्दशन करते हुए प्रदेश के साथ-साथ अम्बाला जिले का नाम रोशन करने का काम भी करेंगे। वर्मा ने यह भी बताया कि पहले भी गृहमंत्री अनिल विज के प्रयासों से लाखों रुपये का खेल का सामान खिलाडिय़ों के लिए उपलब्ध करवाया गया है। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
वार हीरोज में आए 1 करोड़ 28 लाख के उपकरण.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।