अंबाला नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा के वार्ड नंबर 13 से उम्मीदवार यतिन बंसल ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। आज भाजपा उम्मीदवार ने अपने इलाक़ में घर घर जाकर स्थानीय लोगों से वोट अपील की। यतिन बंसल ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ मिलकर इलाके में लोगों को भाजपा की नीटिंयों से अवगत करवाया और लोगों को बताया कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है ऐसे में अंबाला में भी भाजपा के पार्षद पद के उम्मीदवारों और मेयर पद की प्रत्याशी डॉक्टर वंदना शर्मा को भारी मतों से विजयी कर अंबाला में जारी विकास कार्यों को और गति दें। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता अनुभव अग्रवाल , चंद्रगुप्त बंसल , अरविन्द अग्रवाल , महिंद्र जैन , वरुण जैन , अधिश कुमार मौजूद रहे।
होम
वार्ड नंबर 13 से यतिन बंसल ने चुनाव प्रचार किया तेज
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।