दिल्ली की कोर्ट में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की आपसी बहस और झगड़े के बाद गोलीबारी हुई है. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हवाई फायरिंग की जा रही है. हालांकि तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि सब्जी मंडी पुलिस थाना इलाके में आज दोपहर करीब एक बजकर 35 मिनट पर गोलीबारी की सूचना मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वकीलों के दो गुटों ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग की है और इस घटना में कोई घायल नहीं है. अब स्थिति सामान्य है और कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है. गोली चलाने के वीडियो में दो वकील साफ दिखाई दे रहे हैं, जो बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी है. गोली चलाने वालों में मनीष शर्मा हैं जो तीस हजारी कोर्ट की बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट हैं. इन दोनों को गोली चलाते हुए साफ देखा जा सकता है. इनके पास यह हथियार लाइसेंस के हैं या कोर्ट के अंदर भी एडवोकेट बिना लाइसेंस के हथियार लेकर भी घूमते हैं यह तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल उत्तरी जिला पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. साकेत कोर्ट में महिला पर फायरिंग इससे पहले अप्रैल महीने में साकेत कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक शख्स ने महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया था. वकीलों ने बताया था कि महिला किसी केस के सिलसिले में कोर्ट परिसर में पहुंची थी और मेन गेट के प्रवेश द्वार के नजदीक ही महिला को गोली मारी गई. हमलावर का की पहचान कामेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ बिनोद सिंह के रूप में हुई, जो एक वकील है. आरोपी को काउंसिल ने एक अलग मामले में निलंबित कर दिया था. दावा किया जा रहा है कि हमलावर वकील ने पीड़ित महिला को 25 लाख रुपये दिए थे और बाद में महिला पैसा लौटाने में आनाकानी कर रही थी. बीते साल अप्रैल में हुई थी रोहिणी कोर्ट में फायरिंग 22 अप्रैल 2022 को रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना हुई थी. वकील और कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के बीच सुरक्षा जांच के दौरान कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद फायरिंग हुई. इस घटना में 2 वकीलों को गोली लगी थी. कोर्ट परिसर में फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया था. IED ब्लास्ट से दहल उठा था रोहिणी कोर्ट इससे पहले भी रोहिणी कोर्ट में आईईडी ब्लास्ट हो चुका था. अदालत के कोर्ट नंबर 102 में अचानक एक ब्लास्ट हुआ और चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया. ये धमाका जज की सुनवाई के दौरान हुआ था. दिल्ली स्पेशल सेल की 150 लोगों की टीम ने इसकी जांच की, इस दौरान एक हजार गाड़ियों की जांच की गई, जो कोर्ट में मौजूद थीं. इसके बाद भारत भूषण को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उसने जान बूझकर साजिश के तहत कोर्ट रूम में IED प्लांट की थी. दरअसल वो अपने विरोधी वकील अमित वशिष्ठ को मारना चाहता था जो उस वक्त कोर्ट रूम में मौजूद था.
होम
वकीलों की आपसी बहस के बाद कोर्ट में चली गोलियां
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।