लोगों ने गिनवाई समस्याएं , शर्मा बोले 10 दिन में करवा दूँगा दूर, नारों से गूँज उठा आसमान हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि 10 साल विधायक रहते हुए अंबाला के विकास के लिए काम किया। मुझे याद है कि जब वह अंबाला से पहली बार विधायक बने थे तो लोगों को पीने के पानी के लिए लाइनों में खड़ा होना पड़ता था, लेकिन विधायक बनने के बाद अंबाला हरियाणा का पहला ऐसा जिला था , जहां पर कई किलोमीटर दूर से लाइन बिछा कर नहरी पानी लाया गया। शर्मा ने कहा कि काम किया है, काम करेंगे और इसी संकल्प के साथ पार्टी मेयर उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा चुनाव मैदान में हैं और मुझे विश्वास है कि अंबाला की जनता सिलेंडर चुनाव निशान का बटन दबाकर उन्हें विजयी करवाएंगी। विनोद शर्मा चुनाव प्रचार अभियान के तहत बूथ स्तर पर आयोजित की गई बैठकों को संबोधित कर रहे थे। विनोद शर्मा ने लोहगढ़, डंगडेयरी, मानकपुर, सहित निगम में शामिल किए गए गांवों में दौरान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने इन गांवों को नगर निगम में शामिल कर लोगों को परेशान किया है। उन्होंने कहा कि पहले गांव के लोगों को अपने काम करवाने के लिए केवल सरपंच के पास जाना पड़ता था, लेकिन अब नगर निगम के चक्कर काटने होंगे। शर्मा ने कहा कि उन्होंने सरकार के इस फैसला का विरोध किया था, लेकिन सरकार नहीं मानी। शर्मा ने स्पष्ट किया कि पार्टी उम्मीदवार आपके बीच है और निश्चिततौर पर वह विश्वास दिलाते हैं कि बेशक गांव नगर निगम में शामिल हो गए, लेकिन हमारा प्रत्याशी गांव के लोगों को वैसी ही सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा, जैसे पहले मिला करती थी। विनोद शर्मा ने कहा कि आईएमटी बनकर रहेगा और अंबाला के युवाओं को रोजगार दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह किया गया, ताकि अंबाला में आईएमटी स्थापित न हो। शर्मा ने कहा कि यदि अंबाला में आईएमटी लगता है तो निश्चिततौर पर हजारों युवाओं को रोजगार मिलता। उन्होंने कहा कि आईएमटी लगवाया जाएगा और जिस भी किसान की जमीन एक्वायर होगी उसे एक करोड़ रुपए प्रति एकड़ और उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए उन्होंने पहले भी काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। पुत्रवधु भी उतरी चुनावी मैदान में, सासु मां के लिए मांगे वोट हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) की मेयर प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा की पुत्रवधु प्रीति शर्मा भी चुनावी रण में सासु मां के साथ उतर आई हैं। इसी कड़ी के तहत प्रीति शर्मा ने अंबाला शहर राम नगर में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और बताया कि जब विनोद शर्मा विधायक थे तो अंबाला में कितना विकास हुआ था। उन्होंने कहा कि अंबाला नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। लोग प्रापर्टी टैक्स जमा करवाते हैं और फिर अगले साल टैक्स लगकर आ जाता है। लोगों को लूटने का काम निगम में चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक बर्थ सेटिफिकेट के लिए भी लोगों को चक्कर काटने पड़े हैं। कूड़ा कलेक्शन के नाम पर वसूली की जा रही है, लेकिन डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले आते नहीं अगर आते हैं तो अलग से रुपए की डिमांड करते हैं। प्रीति शर्मा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि यदि शक्तिरानी शर्मा मेयर बनती है तो यह सब भ्रष्टाचार खत्म कर दिया जाएगा। एनओसी के नाम पर चल रही लूट होगी खत्म: शक्तिरानी शर्मा हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) की मेयर प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत लोगों से संपर्क किया और बताया कि पिछले 6 सालों में नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में कई कालोनियों को शामिल कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक उन लोगों को एनओसी नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि जीत हासिल करने के तुरंत बाद प्राथमिकता के आधार पर बिना शर्मा एनओसी जानी करने के लिए एजेंडा पास होगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि विनोद शर्मा के समय में अंबाला में कई पार्क बनाए गए, लेकिन पिछले 6 सालों में पार्कों को बर्बाद करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि अंबाला की जनता का हमेशा प्यार मिलता रहा है और उन्हें विश्वास है कि इस बार भी अंबाला की जनता सिलेंडर का बटन दबाकर हरियाणा जनचेतना पार्टी को मजबूत करेगी और विकास में सहयोग करेगी।
होम
लोगों ने गिनवाई समस्याएं , शर्मा बोले 10 दिन में करवा दूँगा दूर, नारों से गूँज उठा आसमान
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।