पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 14 अप्रैल 2020, 03 मई 2020, 17 मई 2020, 31 मई 2020 तक की निर्धारित अवधि को पुनः आगे बढ़ा कर 30 जून 2020 तक हरियाणा के प्रत्येक जिला में नागरिकों को घर में ही रहने के लिए किए गए लाॅकडाउन के दौरान कोई भी नागरिक सरकार के आदेशों की अवहेलना ना करें। हरियाणा सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 401 मामले दर्ज कर 566 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 401 वाहनों को जब्त किया, 5973 वाहनों के चालान किए गए हैं जिनसे 01 करोड़ 53 लाख 68 हजार 05 सौ रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।
होम
लाॅकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों की करें पालना
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।