ABN : उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कोरोना के दृष्टिगत लोगों से कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना से सम्बन्धित लक्षण नजर आते हैं तो वह तुरंत टैस्ट करवायें। यह उसके लिये बेहतर है। उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच होने पर व्यक्ति का उपचार भी समय रहते किया जा सकता है। इसीलिये आमजन कोरोना टैस्ट करवाने से घबराएं नही।उपायुक्त ने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को यह लगता है कि उसे कोरोना संक्रमण हुआ है तो वह उसे छुपाए नही बल्कि अपने नजदीकी अस्पताल से इसका टैस्ट करवाए। उन्होंने कहा कि यदि टैस्ट के दौरान व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो उसका उपचार किया जा सकता है और इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर की सलाह के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपने घर में ही आइसोलेट हो सकता है, बशर्ते उसे स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित सभी हिदायतों की पालना सुनिश्चित करनी होगी। #SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
लक्षण नजर आने पर तुरंत करवाएं टैस्ट - डी.सी
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।