रोटी फ़ोर सोल संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को बांटी जा रही किताबें
रोटी फ़ोर सोल संस्था द्वारा निरंतर अच्छे कार्य किए जा रहे है। संस्था के संस्थापक अतुल महाजन ने बताया की काफ़ी समय से बंद पड़े स्कूल सब खुल गए हैं .उन्होंने कहा कि उनकी संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को किताबें और कापीज़ दी जा रही हैं।अतुल ने कहा की 23 मार्च शहीदी दिवस पे उनकी संस्था ने अंबाला कैंट के एक सरकारी स्कूल में 101 बच्चों को स्टेशनरी किड्स बाँटी थी.पंडित राजन शास्त्री और गौरव माढहन ने कहा की उनकी संस्था द्वारा समय समय पे जनहित के कार्य किए जा रहे है जिससे की समाज में एक दूसरे की मदद करने की इच्छा शक्ति बड़े.रोटी फ़ोर सोल संस्था द्वारा समय समय पर लंगर सेवा,गरीब कन्याओं की शादी में योगदान,कच्चे मकान पे लेंटर,जरूरतमंद मरीजों के लिए दवाइयां ,ठंड के मौसम में गर्म कंबल ,गर्म जुराब वितरित करना,गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए कसोरे उपलबद्ध करवाना.और भी ऐसे कार्य करना जिस से की समाज में ग़रीबों की मदद हो सके.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।