ABN : प्रदेश के राशन डिपुओं से हर माह राशन लेने वालों के लिए एक अच्छी खबर है, आने वाले दिनों में उन्हें रोजमर्रा का बाकी सामान भी किफायती दामों पर राशन डिपुओं पर उपलब्ध कराने की तैयारी है। राशन डिपुओं पर चीनी, गेहूं दाल, सरसों का तेल लेने जाने वालों को कईं अहम खाद्य सामग्री राशन डिपो पर ही मिल जाएगी। जानकारी अनुसार हरियाणा में लगभग नौ हजार राशन डिपुओं शहरी व ग्रामीण इलाकों में फिलहाल गेहूं, चावल, सरसों का तेल, चीनी उपलब्ध कराई जा रही है। पिछले तीन माह से प्रदेश का खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राशन डिपुओं पर नमक भी वितरित कर रहा है। हर माह अपना राशन लेने जाने वाले उपभोक्ताओं को अक्सर बाकी सामग्री चाय की पत्ती, साबुन, सर्फ बिस्टिक सहित दैनिक जरूरतों का सामान लेने के लिए दूसरी दुकानों और बाजार में जाना होता है। लेकिन राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आला अफसरों ने आने वाले दिनों में चाय की पत्ती से लेकर रोजमर्रा में काम आने वाली दर्जनभर सामग्री राशन डिपो पर किफायती रेट पर उपलब्ध कराने की रणनीति तैयार कर ली है। इसका फायदा राशन लेने के लिए जाने वालों को तो मिलेगा ही क्योंकि उन्हें सस्ते रेट पर वहीं सामान उपलब्ध होगा दूसरी दुकानों पर जाकर समय व ज्यादा पैसा नहीं देना होगा।
राज्य का खाद्य एवं आपूर्ति विभाग यह सारी की सारी सामग्री जब थोक में खरीद करेगा, तो काफी सस्ती मिलेगी बाद में यह सामग्री बिना किसी प्राफिट के सीधे कार्डधारक अपने राशन डिपुओं से ले सकेंगे। आने वाले दिनों में राशन डिपुओं के यहां पर राशन के साथ साथ में बाकी सामान भी उपलब्ध होगा।राज्य के विभिन्न जिलों में शहरी व ग्रामीण एरिया में काम करने वाले नौ हजार से ऊपर राशन विक्रेता काफी लंबे समय से कईं तरह की मांग कर रहे हैं। कम आय होने के कारण वे कईं अन्य राज्यों की तर्ज पर उन्हें एक फिक्स मानदेय प्रदान करने के साथ ही हाल ही में सुपर मार्केट की तर्ज पर सरकार द्वारा स्टोर खोले जाने की घोषणा को लेकर भी राशन डिपो संचालकों ने उन्हें इसमें प्राथमिकता देने की अपील की है। इस संबंध में राशन डिपो संचालकों ने समय समय पर कईं ज्ञापन भी सौंपे हैं। हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने पूछे जाने पर कहा कि हमने विभागीय अफसरों औऱ विभाग के मंत्री के साथ में मीटिंग कर विचार विमर्श किया है। राशन की दुकान पर राशन लेने जाने वालों को बाकी सामान भी अगर किफायती रेट पर वहीं मिल जाएगा, तो उन्हें बाकी सामान के लिए दूसरी दुकान व बाजार में जाने की जरूरत नहीं होगी। इसीलिए हमने राशन डिपुओं पर दैनिक जरूरतों वाला सामान चाय की पत्ती, नमक, साबुन सर्फ बिस्किट, टाफी सहित कई सामग्री बिकवाने के लिए योजना तैयार की है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।