ABN : अम्बाला छावनी नगर परिषद कार्यकारी अभियन्ता, नोडल अधिकारी, एनजीटी विकास धीमान ने बताया कि परिषद की ओर से अम्बाला छावनी के ढाबा रेस्टोंरेंट आदि को गिले कचरे से कंपोस्ट बनाने के लिए नोटिस दिए जा रहे है। उन्होनें बताया कि हमारी टीमें ढाबोें आदि पर नोटिस देने में जुटी हुई है। उन्होने बताया कि यह नोटिस सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 व एनजीटी के नियमों के अनुसार भेजा जा रहा है। जिसमें लिखा है कि ढाबा,रैस्टोरेंट, होटल, मैरिज पैलेस आदि के गीले कचरे का निष्तारण अपने स्तर पर ही करना है। इसलिए निर्देश दिए जाते है कि आप कंपोस्ट पीट बनाकर या जिस किसी को आप अपने होटल आदि का गीला कचरा देते हेै। उसके साथ कि गई अनुबंध की कॉपी तीन दिन के भीतर परिसर में जमा करवाए। अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई कि जाएगी। इस मामले में जब स्वच्छ भारत अभियान की अम्बाला कोडिनेटर रितू शर्मा ने बताया कि हमने कुछ दिन पहले अम्बाला छावनी के विभिन्न के होटल संचालकों के साथ बैठकें भी की थी और उन्हे कंपोस्ट बनाने की विधि भी बताई थी। लेकिन अब इन्हे आदेश दिए गए है कि तीन दिन के भीतर गीले कचरे से कंपोस्ट बनाए या फिर हमारे पास एग्रीमेंट की कॉपी दें। उन्होनें कहा कि यदि कोई संचालक ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ साथ जुमार्ना भी लगाया गया है। अम्बाला छावनी में लगभग 100 संचालकों को यह नोटिस दिए जा रहा है। उन्होनें बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य अम्बाला छावनी से कचरे को खत्म करना है। जिससे सफाई व्यवस्था और अधिक सुदरेगी और कंपोस्ट भी बनेगी।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
रैस्टोरेंट मालिक बनाएंगे अब बचे हुए खाने की खाद
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।