ABN : माता के भक्तों के लिए खुशखबरी है, नवरात्र से ठीक पहले मातारानी वैष्णों देवी के लिए द्वार तो खुल ही गए हैं, साथ ही जो श्रद्धालु दर्शनों की इच्छा के साथ दरबार की यात्रा के लिए जाना चाहते हैं तो उन्हें और बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. दरअसल जो श्रद्धालु वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाने की योजना कर रहे हैं तो IRCTC उनके लिए बहुत शानदार पैकेज लेकर आया है. जानकारी के मुताबिक, IRCTC ने MATA VAISHNO DEVI YATRA नाम से टूर पैकेज लॉन्च किया है. खास बात है कि "Aastha Circuit Special Tourist Train" के तहत ये टूर पैकेज दिया जाएगा. यह ट्रेन 29.10.20 को राजगीर से सुबह 11 बजे चलाई जाएगी.ये टूर 05.11.20 को खत्म होगा. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को माता वैष्णों देवी हरिद्वारऔर ऋषिकेश ले जाया जाएगा.Train में स्लीपर क्लास के डिब्बे लगाए जाएंगे. इस टूर पैकेज का किराया 7560 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. IRCTC अपनी 'ASTHA CIRCUIT SPECIAL TOURIST TRAIN' के जरिए अफोर्डेबल टूर पैकेज ट्रेन उपलब्ध कराता है. इन ट्रेनों में स्लीपर क्लास के ही डिब्बे होते हैं. ये ट्रेन देशभर में सभी महत्वपूर्ण टूरिस्ट प्लेस के लिए चलाई जाती हैं.इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को रास्ते में नॉन एसी हॉल या धर्मशाला में ठहराया जाएगा. साइट सीन के लिए यात्रियों को नॉन एसी ट्रेनों से ले जाया जाएगा. ट्रेन में यात्रा के दौरान शाकाहारी खाना ही मिलेगा. यात्रियों को एक लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी.#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
रेलवे ने वैष्णों देवी यात्रा के नाम से लॉन्च किया टूर पैकेज
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।