रेलवे द्वारा 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। इनमें से 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें हरियाणा से होकर गुजरेंगी। जिनमे से 2 जाेड़ी ट्रेनें अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन से निकलेंगी, जिसका यात्रियों को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि रेलवे ने जुलाई से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई थी जिसमें अम्बाला कैंट स्टेशन से 9 जोड़ी ट्रेनें इस समय गुजर रही हैं। ट्रेनों में 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू कर दी जाएगी। रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर या ऑनलाइन यात्री इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा सकेंगे। 12 सितम्बर से चलाई जाने वाली 4 जोड़ी ट्रेन में से ट्रेन नंबर 01841-42 कुरुक्षेत्र-खुजराहो एक्सप्रेस है। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन नंबर 05933-34 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 04723-24 भिवानी-कानपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन नंबर 03307-08 फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी। कैंट रेलवे स्टेशन पर 12 सितंबर से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस व किसान एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरेंगी। नई ट्रेनों के चलने से यात्रियों को थाेड़ी राहत मिलेगी। मगर अभी भी रेलवे द्वारा सैकड़ों प्रमुख ट्रेनें हैं जिनके नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।
होम
रेलवे ने की घोषणा, 12 सितम्बर से चलाई जाऐंगी 40 जोड़ी नई ट्रेनें|
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।