रेड करने गयी पुलिस पर हुआ जानलेवा हमला हरियाणा के अंबाला में रेड करने गई पुलिस पर लोगों ने जानलेवा हमला किया । पुलिस ने सुनील कुमार को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा था और उसे कोर्ट में पेश करने के लिया रिमांड पर रखा था। उसी मामले की जांच के लिए पुलिस उसके घर रेड करने गए थी लेकिन आरोपी के घर वालों ने मिलकर पुलिस की वर्दी फाड़ दी और हातापाई पर उतर आये और पुलिस को धमकी दिया की वापस नहीं जापायेगा।आरोपी के साथ उसकी बहन और साथ कई लोगों पर 307 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी अमर सिंह का कहना है कि जब पुलिस रात को राहुल के घर रेड करने की कोशिश की तो उसके घर से कुछ महिलाएं गाली गलोच करने लगी और मारपीट करने लगी पुलिस की वर्दी फाड़कर वापस ना जापान की धमकी देने उसी बिच आरोपी राहुल फरार हो गया , फिर पुलिस ने उन सभी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया, पुलिस उन सभी के खिलाफ आगे की कारवाही कर रही है।