ABN : इंस्पेक्टर रैंक तक के सभी पुलिस कर्मचारियों को रिटायरमेंट से 6 महीने पहले अपने गृह नगर में पसंदीदा स्थान पर पोस्टिंग मिलेगी। ताकि वे पूरे उत्साह के साथ काम करते हुए सेवानिवृत्त हों। पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में सरकार ने यह फैसला लिया है। पहले ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। इससे पूर्व, रिटायरमेंट से पहले होम रेंज में ही तैनाती का प्रावधान भी था।हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि विभाग में समर्पित सेवा के वर्षों के बाद अपनी पसंद के किसी विशेष स्थान से सेवानिवृत्त होने में सक्षम बनाने के लिए इस नई सुविधा की शुरूआत की गई है। पुलिस निरीक्षकों को स्टेशन हाउस ऑफिसर या प्रभारी पुलिस पोस्ट के रूप में तैनात नहीं किया जाएगा।
डीजीपी ने बताया कि यह भी तय किया गया है कि इंस्पेक्टर रैंक तक की महिला पुलिस अधिकारियों को उनकी गर्भावस्था के दौरान एक वर्ष के लिए उनके गृह जिले सहित उनकी पसंद के स्थान पर तैनात किया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए मातृत्व अवकाश नहीं गिना जाएगा। यह लाभ केवल पहले दो बच्चों के लिए प्रदान किया जाएगा।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।