एक बच्चे और पांच महिलाओं की हत्या के मामले में जेल में बंद बाबा रामपाल का बेटा विजयेंद्र तीन हफ्तों के लिए जेल से बाहर आ रहा है. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने विजयेंद्र के आवेदन को मंजूर करते हुए उसे अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए तीन हफ्ते की जमानत दे दी है. विजयेंद्र 1 जुलाई को जेल से बाहर आएगा और उसके उसे बाद 22 जुलाई को वापस सरेंडर करना होगा.रामपाल की पोती की शादी 15 जुलाई को तय की गई है. रामपाल के बेटे ने कोर्ट से एक महीने की जमानत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने सिर्फ तीन हफ्ते ही की ही जमानत मंजूर की. हाईकोर्ट ने कहा है कि विजयेंद्र बेटी की शादी से दो हफ्ते पहले और एक हफ्ता बाद तक घर में रुक सकता है.बाबा रामपाल, उसका बेटा विजयेंद्र और 15 आरोपी भी जेल में बंद हैं. रामपाल को दो मामलों में पांच महिलाओं और एक बच्चे की हत्या के आरोप में दोषी पाया गया था. आजीवन कारावास के अलावा रामपाल पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. जिन मामलों में रामपाल को सजा हुई है उसका पहला मामला एक महिला भक्त की संदिग्ध मौत से जुड़ा हुआ है जिसकी लाश रामपाल के सतलोक आश्रम से 18 नवंबर 2014 को बरामद की गई थी.रामपाल से जुड़ा हुआ दूसरा मामला हिंसा से जुड़ा है जिसमें रामपाल के भक्त पुलिस के साथ भिड़ गए थे और हिंसा में चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी. रामपाल और उसके 15 चेलों के खिलाफ 19 नवंबर 2014 को दो अपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. कोर्ट ने 16 अक्टूबर 2018 को रामपाल को दोषी करार देते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।