रामदेव नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन , जाने क्या है वजह
पूरा देश कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार कर रहा है और इसका इंतज़ार खत्म होने के बाद इसे ना लगवाने की घोषणा कर बाबा रामदेव ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। कोरोना वैक्सीन ना लगवाने पर बाबा रामदेव ने हवाला दिया है कि ऐसा नहीं कि वो कोरोना वैक्सीन को इसलिए नहीं लगवा रहे कि उन्हें डर लगता है बल्कि उन्हें आयुर्वेद और योग पर पूरा भरोसा है इसीलिए वो कोरोना वैक्सीन । साथ ही बाबा रामदेव ने योग के गुण बताते हुए कहा कि अगर देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है तो इसमें सबसे ज्यादा योगदान योग और गिलोय का है। बता दें कि बाबा रामदेव ने ये सब दिल्ली के होटल में आयोजित एकल अभियान के कार्यक्रम "एकल के राम" के दौरान कहा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से योग करने की अपील की।
कोरोना वैक्सीन पर सिर्फ बाबा रामदेव ने ही सवाल नहीं उठाया। कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश समेत कई अन्य लोग भी शामिल है। बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता लोग पतंजलि या उनके बारे में क्या कहते है , बल्कि उन्हें तो इस बात की ख़ुशी है कि वो लोगो के सोचने के केंद्र में आए है। उन्होंने बताया कि पतंजलि से जो भी लाभ होता है वो उसका सौ प्रतिशत समाज सेवा के कार्य में लगाते है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।