राकेश मक्कड़ बने 2022-24 के लिए अम्बाला इलैक्ट्रिकल डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान
अम्बाला इलेक्ट्रिकल डीलर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक प्रधान सुभाष बत्रा की अध्यक्षता में कल 20 मार्च को देर सांय शहर के होटल क्लार्क इन में आयोजित की गई । बैठक की शुरुआत ईष्ट वन्दना से करते हुए कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया व मुख्य सचिव राकेश मक्कड़ ने वर्ष 2021-22 की संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया । इस बैठक में वार्षिक शुल्क बढ़ौतरी, दीवाली शुल्क व नई गठित की जाने वाली टीम के कार्यकाल को मौजूदा 1 वर्ष की जगह 2 वर्ष करने को सर्वसम्मति से पारित किया गया । इसके बाद प्रधान बत्रा ने सभी सदस्यों का अपने कार्यकाल में सहयोग व सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। मौजूद कार्यकारिणी को भंग करते हुए इसके आगे की चुनावी कार्यवाही के लिए वरिष्ठ संरक्षक राजिन्द्र नरूला, सुभाष बत्रा व राकेश मक्कड़ को चुना गया जिन्होंने सभी मौजूद से संस्था के लिए वर्ष 2022-24 के दो वर्षों के लिए स्वेच्छा से सेवाएं देने का आह्वान किया । सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष के लिए आह्वान किया गया जिस पर प्रभदीप सिंह बजाज के एकल नाम का प्रस्ताव आया जिसका सभी ने स्वागत किया व पारित कर दिया। इसके उपरांत मुख्य सचिव के लिए राकेश अग्रवाल ने सेवा की इच्छा जताई व उसे भी पारित कर दिया गया। इसके उपरांत प्रधान पद के लिए नीरू वडेरा ने स्वैच्छिक नाम दिया परन्तु हाऊस में मौजूद अधिकतर सदस्यों ने यह जिम्मेदारी राकेश मक्कड़ को देने का प्रस्ताव रखा व तदोपरांत वडेरा ने हाऊस की आवाज को देखते हुए अपना प्रस्ताव वापिस लेते हुए अपना समर्थन राकेश मक्कड़ को दिया व उन्हें बधाई दी । राकेश मक्कड़ ने हाऊस द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार करने के साथ सभी का धन्यवाद करते हुए अपनी कार्यकारिणी के भी त्वरित गठन का आह्वान किया जिस पर डायरी कमेटी के लिए सुनील ढिंगरा, टूर कमेटी के लिए अंकित जैन, दीवाली चेयरमैन के लिए राकेश मोहन, सदस्यों के लिए गोपाल कृष्ण शर्मा, रविन्द्र ग्रोवर, गगनजोत सिंह, सर्वप्रीत सिंह व अश्विनी सखूजा ने स्वैच्छिक सेवा की घोषणा की । उन्होंने जानकारी दी कि कार्यकारिणी में पदों के वितरण की घोषणा व शपथ ग्रहण 5 अप्रैल को पहली कार्यकारिणी बैठक में किया जाएगा। संस्था के जनरल टूर के लिए मंसूरी को पास किया गया । पंचुएलिटी ड्रा गिफ्ट्स राकेश मोहन, रमन व अनूप वत्स ने प्राप्त किए । अंत में प्रधान राकेश मक्कड़ ने सभी सदस्यों को संबोधित करने के साथ इस नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया व सभी को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया ।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।