बहुजन समाज पार्टी के नेता व जगत गुरु रविदास जाग्रति कमेटी ब्लॉक के पदाधिकारी एसपी अभिषेक जोरवाल से मिले। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी से जिलाध्यक्ष करनैल सिंह नग्गला, अंबाला शहर विधानसभा अध्यक्ष अजमेर जंडली, महासचिव रविंद्र सिंह, हरमेश पंजोखरा, जगत गुरु रविदास जाग्रति कमेटी ब्लॉक प्रधान ओमदत, गुरनाम खैरा, राजेश बाडा, रमन ठरवा, ओमप्रकाश नूरपुर, अजमेर मिर्जापुर, अरुण मंडौर, जगतार सहित अन्य गणमान्य लोग एसपी से मिले। करनैल सिंह नग्गला ने बताया कि एसपी को बताया कि 11 जून 2020 को गाँव बड़ोली जिला अंबाला में गाँव के सरपंच द्वारा श्री गुरु रविदास महाराज जी के मंदिर की जगह में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण शुरू किया। जिस बारे गाँव बड़ोली के रविदासिया समाज की कोई सलाह नहीं ली गई। जिसका रविदासिया समाज की साध संगत ने विरोध किया। उन्होंने बताया कि गाँव के सरपंच ने हमारे समाज के लोगों विशेष तौर पर हमारे गुरु प्रेमी धर्मवीर के विरुद्ध बतौर रंजिश थाना सदर अंबाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई।धर्मवीर की बेटी सोनिया ने बताया कि गांव में पुलिस के आने से पहले हमारे घर पर पथराव किया। इसी बीच जब पुलिस गांव में पहुंची तो मेरे पिता धर्मवीर ने पुलिस को घर में किए गए पथराव को दिखा रहे थे, तभी पुलिस ने मेरे पिता धर्मवीर की बात को ना सुनकर उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगी। जिसके चलते वे घर की छत से नीचे गिर गए। जब पुलिस ने देखा कि धर्मवीर गिर गया तो पुलिस ने मेरे पिता को अस्पताल लेकर जाने की वजह घायल को छोड़कर भाग गए। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल लेकर गए। मेरे पिता धर्मवीर को गंभीर चोटें लगने के कारण सेक्टर 32 चंडीगढ़ में दाखिल है। करनैल सिंह नग्गला ने बताया कि जिस बारे थाना सदर अंबाला शहर में 12 जून 2020 को धर्मवीर के परिवार के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई । दिनांक 15 जून 2020 को गाँव बड़ोली के रविदासिया समाज के द्वारा सरपंच के द्वारा गुरु रविदास मंदिर की जगह में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण व धर्मवीर के साथ हुई घटना के विरुद्ध थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन इस बारे पुलिस प्रशासन के द्वारा दोषियों के खिलाफ अभी तक भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते एसपी अभिषेक जोरवाल से मामले में न्याय की गुहार लगाई गई। विधानसभा अध्यक्ष अजमेर जंडली ने बताया कि एसपी अभिषेक जोरवाल के अन्य कार्यों में व्यस्त होने के चलते डीएसपी मुनीष सहगल से मिले। मुनीष सहगल ने लोगों को विश्वास दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
होम
रविदास समाज के लोगो ने डीएसपी से लगाई न्याय की गुहार
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।