रक्त दाताओं के जज़्बे को सलाम
"रक्तदान जीवनदान" की कहावत को हक़ीक़त में बदल रहे अंबाला के "ट्विन सिटी ब्लड वॉलंटियर्स" ग्रुप ने आज अंबाला छावनी में अपनी 100 से ज्यादा ब्लड डोनेशंस को लेकर उत्सव अंबाला छावनी के वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग महिला के हाथों से केक काटकर मनाया। इस मौके पर ग्रुप की दूसरी अहम मीटिंग का आयोजन भी किया गया। इस मीटिंग में रक्तदान और समाज के अन्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई एहम फैसले लिए गए। इसके साथ साथ मीटिंग में रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए अस्पतालों में आने वाली परेशानियों के समाधान पर भी चर्चा की गई।
बता दें कि "ट्विन सिटी ब्लड वॉलंटियर्स" ग्रुप की शुरुआत मई महीने में हुई थी। युवाओं के सहयोग और हर समय जरूरतमंद लोगों को रक्त मुहैया करवाने की भावना लिए आपातकालीन स्थितियों में "ट्विन सिटी ब्लड वॉलंटियर्स" ग्रुप मई महीने से लेकर अब तक लगभग 130 लोगों को रक्तदान कर चुका है। इस मौके पर टीम ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को फल भी वितरित किये।
ग्रुप के माध्यम से सेवा सुरक्षा और सहयोग के नारे को साकार कर रही खाकी
"ट्विन सिटी ब्लड वॉलंटियर्स" ग्रुप में युवाओं के साथ साथ हरियाणा पुलिस के जवान और महिलाओं की भी विशेष भागीदारी है। शनिवार रात को एक मरीज के प्लेटलेट्स महज 5 से 6 हजार रह गए थे , उस इमरजेंसी केस में ग्रुप से जुड़े मेहताब नाम के एक ब्लड डोनर ने विशेष तौर पर यमुनानगर से आकर अपनी सेवा दी। मेहताब हरियाणा पुलिस में जवान है। इससे पहले ग्रुप की महिला सदस्य भी कई बार आपातकालीन स्थितियों में रक्तदान की सेवा दे चुकी हैं।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।