यहां निकली हैं बंपर भर्तियां , नौकरी की तलाश कर रहे युवा फौरन करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश में अलग अलग पदों के लिए बम्पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के जरिए आयोग लेबोरेटरी अटेंडेंट , सुपरवाइजर और सब इंस्पेक्टर जनरल समेत कई पदों को भरेगा। जो भी उम्मीदवार इस नौकरी के लिए इच्छुक और योग्य हैं वो HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2021 है। इस भर्ती के तहत कुल 4,322 पदों को भरा जायेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की शुरुआत 31 जुलाई को हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है। शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त है। पदों की संख्या व् विवरण कुछ इस प्रकार है - पोस्ट लेबोरेटरी टेक्नीशियन – 307 , प्रयोगशाला परिचारक – 28 , एमपीएचडब्ल्यू – 565 , रेडियोग्राफर – 197 , बी हेल्थ वीजिटर – 8 , नेत्र सहायक – 66 , ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट – 100 , फार्मासिस्ट – 92 , पोस्ट डेंटल हाइजीनिस्ट – 29 , स्टाफ नर्स – 1584 , पशुपालन और डेयरीपशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक – 546 , महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर – 76 , सब इंस्पेक्टर - 433 पद , जूनियर सिस्टम इंजीनियर – 126 , पोस्ट क्लर्क – 23 , पोस्ट वेलफेयर ऑर्गनाइजर– 77 , रेवेन्यू अकाउंटेंट – 42 पद , सब इंस्पेक्टर – 409 पद , स्टाफ नर्स – 24 पद , एमपीएचडब्ल्यू – 23 पद। इन पदों से जुड़ी अधिक जानकारी लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hssc.gov.in पर जा सकतें है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।