ABN :
देश के कई राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। पहाड़ो से लेकर मैदान तक बारिश अपना कहर बरपा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन दिन यानी 25 से 27 अगस्त तक मौसम फिर सक्रिय होगा और दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा में भारी बारिश होगी।
दक्षिण पश्चिमी मानसून में इस बार काफी अच्छी बारिश हुई है। वहीं अगर बात हरियाणा की करें तो यहां पर सामान्य बारिश 320.6 मिलीमीटर होनी चाहिए थी,अभी तक 339 एमएम बारिश हो चुकी है,जोकि सामान्य से काफी अधिक है। वहीं अगर पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो यहां भारी का कहर लगातार जारी है। बारिश की वजह से यहां रह रहे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।