मेरे जीवन का एक-एक क्षण वार्डवासियों की सेवा में समॢपत होगा : यतिन बंसल वार्ड नम्बर-13 के भाजपा प्रत्याशी यतिन बंसल ने वार्डवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी सफलता वार्डवासियों के स्नेह व आशीर्वाद से ही संभव है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि वार्डवासियों उन्हें सेवा करने का मौका दिया तो वे न केवल वार्ड की गली, नाली, स्ट्रीट लाइट, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान करवाऐंगे बल्कि वार्डवासियों को निगम से जुड़ी तमाम समस्याओं से निजात दिलवाकर वार्ड को साफ-सुथरा सुंदर बनाकर नए आयाम तक पहुंचाने में कोई कौर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने वार्ड के सेक्टर-7, प्रेम नगर, विजय नगर, न्यू मॉडल कॉलोनी, विवेक विहार, पुलिस लाइन, सेक्टर-1, मनाली हाउस, बैंक कॉलोनी, जैन नगर, न्यू ऑफिसर कॉलोनी से हैं तो आने वाली 27 दिसंबर को नगर निगम चुनावों में मेयर के लिए डॉ वंदना शर्मा व वार्ड नंबर-13 (यतिन बंसल) के लिए कमल के फूल का बटन दबाकर मेरे हाथ मजबूत करें ताकि मैं आपकी सेवा कर सकूं। उन्होंने कहा कि अब तक विपक्ष ने हमेशा वार्ड के लोगों के हितों से खिलवाड़ किया। उनके हकों व अधिकारों के लिए कोई काम नहीं किया। लेकिन भाजपा क्षेत्र के विकास, जनसमस्याओं के निस्तारण का रौडमेप तैयार करके चुनाव लडऩे उतरी है। उन्होंने दोहराया कि उनके जीवन का एक-एक क्षण जनसेवा में ही समर्पित होगा और निश्चित तौर पर हाउस में वार्डवासियों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।
होम
मेरे जीवन का एक-एक क्षण वार्डवासियों की सेवा में समॢपत होगा : यतिन बंसल
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।