ABN : उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 7 सितम्बर 2020 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने एवं कृषि या बागवानी विभाग से सम्बधिंत योजनाओं का लाभ लेने हेतू अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य हैं।
उन्होंने किसानों से पोर्टल पर पंजीकरण करवाने का आग्रह करते हुए कहा कि कृषि और बागवानी विभागों द्वारा लागू की जा रही योजनाओं की सब्सिडी व वित्तिय लाभ लेने के लिए फसल का पंजीकरण करवाना जरूरी हैं। उन्होनें यह भी बताया कि यह पोर्टल ऑनलाईन तथा कॉमन सर्विस सैन्टर के माध्यम से भी उपलब्ध हैं।#SHARE#COMMENT# AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।