मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत पंजोखरा में आज 1190 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
कोविड 19 के दष्टिगत जिले में कोवैक्सीन व कोविशिल्ड वैक्सीन लगाने का लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम के बेहतर समन्वय के साथ लोगों को इन वैक्सीन के बारे जागरूक करते हुए टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। पंजोखरा में इस अभियान के तहत बेहतर कार्य करते हुए लोगों ने अन्य को प्रेरित करने का काम किया है।
पंजोखरा पीएचसी में तैनात डा. जसविंद्र ने बताया कि इस ड्राइव में मेगा अभियान के तहत 1190 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर अम्बाला जिले में पंजोखरा पीएचसी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जिले में भी सोमवार को चलाई ड्राइव में बेहतर कार्य किया गया है। लोगों का बेहतरीन सहयोग मिल रहा हैं।
मेगा अभियान के दौरान डॉ0 निधि गौतम, डॉ0 परमिन्द्र कौर, डॉ0 तिररूपमा सहित स्टॉफ ने भी बेहतर काम किया। इस सन्दर्भ में जब सीएमओ कुलदीप सिंह और डॉ सुखप्रीत से जब बात की गई तो उन्होनें बताया कि इस अभियान में 157 से अधिक जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 20544 लोगों ने वैक्सीन लगवाते हुए जिले में रिकार्ड कायम किया है। मंगलवार भी लोगों मे इस वैक्सीन को लगवाने का उत्साह देखा गया। लोगों से बातचीत की गई तो उन्होने कहा कि हमें स्वंय सुरक्षित रहना है तथा दूसरों को भी सुरिक्षत करने का काम करना है। इसलिए अन्य लोग बिना किसी डर के अपनी बारी के मुताबिक वैक्सीन लगवाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करे।
इस मुहिम के तहत डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह ने भी मंगलवार नागारिक अस्पताल अम्बाला शहर में कोवैक्सीन लगवाने का काम करते हुए लोगों को प्रेरित करने का संदेश देते हुए कहा कि यह वैक्सीन पूरी से सुरक्षित है, आप घबराए नहीं। यह दोनो वैक्सीन भारत द्वारा निर्मित है महान वैज्ञानिकों के अविष्कार से यह वैक्सीन तैयार हुई है। हमें गर्व है कि हम भारत में बनाई और तैयार की गई वैक्सिन ले रहें हैं।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।