मीना अग्रवाल के प्रचार में उतरे कांग्रेस के विधायक , बूथ स्तर से शुरू किया पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार
नगर निगम के चुनाव प्रचार में अब कांग्रेस के विधायक भी पार्टी के मेयर पद की प्रत्याशी मीना अग्रवाल और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए मोर्चा संभाल चुके है। इसी कड़ी में साढौरा से कांग्रेस की विधायक रेणु बाला और असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी के अलावा पूर्व विधायक बंता राम समेत कई अन्य कांग्रेसी दिग्गजों ने अंबाला के अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार किया। कांग्रेस के सभी विधायक और दिग्गज नेता अलग-अलग वार्ड में बूथ स्तर से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए जनता को बीजेपी की कारगुजारियों से भी अवगत करवा रहे हैं, जिसके चलते दूसरे सभी दलों के उम्मीदवारों में बौखलाहट पैदा हो गई है।
साढौरा की विधायक रेणु बाला ने अंबाला के लोहगढ़, मानकपुर, सिंघावाला, ढंग डेरी आदि गांव में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर और किसान का भला केवल कांग्रेस पार्टी ही सोच सकती है। भारतीय जनता पार्टी का काम केवल कुछ घरानों की तिजोरियां भरना है। 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने का काम केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है।
असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने वार्ड नंबर दो के मानकपुर गांव में लोगों के साथ बैठ कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान गोगी ने कहा कि आज जनता बीजेपी की असलियत को समझ चुकी है। बीजेपी की प्रदेश का भाईचारा खराब करने की साजिश भी सबके सामने आ चुकी है। ऐसे में अब अंबाला की जनता विधानसभा चुनाव की गलती को नहीं दोहराने वाली। इसलिए जनता ने निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मीना अग्रवाल समेत सभी पार्षद प्रत्याशियों को जिताने का मन बना लिया है।
पूर्व विधायक बंताराम बाल्मीकि ने अपने साथियों मास्टर नरेश कुमार, एडवोकेट अश्वनी गोहिल, अरविंद, अजय चौधरी और पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के ओएसडी डॉ. अजय चौधरी के साथ चुनाव कार्यालय में मीटिंग कर चुनाव की रुपरेखा तैयार की।
अपने और पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में अलग-अलग इलाकों में प्रचार करते हुए मीना अग्रवाल ने कहा कि अंबाला की जनता में नगर निगम चुनाव को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। इसलिए पिछले छह सालों से बीजेपी की जन विरोधी नीतियों से तंग आई जनता इस चुनाव में सरकार को जवाब देना चाहती हैं। अंबाला की जनता बीजेपी नेताओं के झूठे वादों और भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है। ऐसे में जनता को कांग्रेस ही एकमात्र आशा की किरण दिखाई दे रही है।
पूर्व पार्षद व मेयर पद प्रत्याशी मीना अग्रवाल के पति पवन अग्रवाल ने अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान कहा कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले नगर निगम में टैक्स के नाम पर चल रही धांधली को बंद किया जाएगा। बीजेपी पर हमला बोलते हुए पवन अग्रवाल ने कहा कि उन्हें अपने निवर्तमान पार्षदों और पूर्व पार्षदों में कोई भी व्यक्ति मेयर पद के लायक नहीं मिला, जिसके चलते बीजेपी को बाहर के व्यक्ति को टिकट देना पड़ा। उन्होंने लोगों से शहर के विकास का रास्ता खोलने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
मौके पर किरण बाला जैन, सुमित कुमार, देवराज, जसबीर मल्लौर, तरुण चुघ, गुलशन शर्मा, विक्की चौहान, खुशबीर वालिया, हरिंदर शर्मा राजू, राजरानी, देवेंद्र बजाज, मलकियत सिंह, राघव विज, संजय राठी, मलकीत सिंह, यमुनानगर से पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान, अशोक अटवाल, नगर पार्षद विनय कंबोज, मांगेराम, अमरजीत कोहली, हरदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह, मनमोहन सिंह, उत्तमजीत सिंह और जसपाल सिंह भी मौजूद थे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।