मीडिया में छाए रहने के लिए पार्षद टोनी चौधरी बैठक में करते हैं ड्रामा:मनीष आनंद मनी
भारतीय जनता पार्टी से नगर निगम के वार्ड नंबर तीन पार्षद मनीष आनंद मन्नी जारी प्रेस ब्यान करते हुए कहा कि गतदिवस हुई नगर निगम की हाउस की बैठक में वार्ड नंबर चार के पार्षद टोनी चौधरी ने बहुत बढ़िया ड्रामा किया। क्योंकि टोनी चौधरी कभी नगर निगम की बैठक में पहली बैठक में टोनी चौधरी ताला लेकर आते है, दूसरी बैठक में चॉकलेट, तीसरी बैठक मे पनीर, चौथी बैठक में अखबार ओर फूल लेकर आए थे, जोकि सस्ती लोकप्रियात के लिए हर बार कोई ना कोई ड्रामा रचते है। मनीष आनंद मन्नी ने कहा कि टोनी चौधरी ने आज तक हुई नगर निगम हाऊस की बैठक में अपने वार्ड का कोई अहम मुद्दा नही उठाया, ताकि जनता को किसी तरह की सुविधा मिल सकें। लेकिन खुद मीडिया में छाए रहने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ कर लाते है। ऐसा ही टोनी चौधरी गतदिवस हाउस की बैठक में किया है वो भी मीडिया में छाए रहने के लिए किया गया। मनीष आनंद मनी ने कहा कि पार्षद ने अब तक की जितनी भी निगम की हाउस मीटिंग हुई है उसमें एक भी एक भी एजंडे में मुद्दा नहीं डलवाया मनीष आनंद मन्नी ने कहा कि अगर पार्षद भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना ही चाहते थे तो उन्होंने अब तक के 13 महीने कोई भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई शिकायत ही नही कि तो एक दम से पार्षद को भ्रष्टाचार कैसे याद आ गया है। मनीष आनंद मन्नी ने कहा कि अगर पार्षद ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुद्दा ही उठाना था तो कुछ दिन पहले नगर निगम के समाने एचडीएफ के अध्यक्ष व चित्रा सरवारा द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था तब टोनी चौधरी कहां चले गए थे क्योंकि वे एचडीएफ पार्टी से पार्षद बने है ओर उन्होंने वहां धरना दिया था तो वे उस धरने में क्यों नही शामिल हुए। मनीष आनंद मन्नी ने कहा कि टोनी चौधरी पहले यह स्पष्टीकरण दे कि वे कौन सी पार्टी से है। मनीष आनंद मन्नी ने कहा कि डोर टू डोर कर्मचारी दिन रात काम कर रहे है ओर वार्ड 4 के लोगों का कहना है कि डोर टू डोर कर्मचारी अच्छा काम कर रहे है उनके खिलाफ कोई शिकायत नही की गई है तो टोनी चौधरी क्यों इनका रोजगार छीनने का काम कर रहे है। मनीष आनंद मन्नी ने कहा िक भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के पार्षद भी है, जिसके बारे वे समय-समय पर शिकायतें भी करते है ओर कार्रवाई भी होती है। मनीष आनंद मन्नी ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज हर व्यक्ति के साथ है ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ है उनका नाम टोनी चौधरी टोपी पर लिखकर अधिकारियों पर दबाब बनाने का काम किया है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।