मासूम बच्चे को कपडे , जूते और पैसों के साथ बैग में बेसहारा छोड़ गया पिता एक दिल दहला देने वाला मामला उत्तरप्रदेश के अमेठी से सामने आया है जहां पर एक पिता बिन माँ के अपने मासूम बच्चे को बैग में बेसहारा छोड़ गया। साथ में उस पिता ने एक खत भी छोड़ा जिसमे उसने अपने मासूम बच्चे को संभालने की अपील की हुई है। बता दें कि इस पत्र में लिखा है ' यह मेरा बेटा है , इसे में आपके पास छह- सात महीने के लिए छोड़ रहा हूँ। 'मै हर महीने के हिसाब से आपको पैसे भेजता रहूंगा' और आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि कृपया इस बच्चें को संभाल लें। यह शब्द एक पिता के है जिसने अपने बच्चे को कपडे , जूते , 5 हजार रूपये और अन्य सामान के साथ बैग में बेसहारा छोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुलिस को 112 नंबर पर इस मामले की सूचना मिली थी। जिसके बाद मुंशीगंज क्षेत्र के त्रिलोकपुर इलाके में पहुंची पुलिस को एक बैग में रोता हुआ बच्चा मिला। पुलिस के अनुसार बच्चे के साथ खत में लोगों से इस बच्चे को संभालने की अपील की हुई थी और साथ में ये भी लिखा हुआ था कि जरूरत के हिसाब से वो बच्चे के लिए हर महीने 5000 रूपये भेजते रहेंगे। बच्चे के पिता ने खत में ये भी लिखा हुआ था कि बच्चे को छोड़ना उसकी मज़बूरी है और बच्चे को उसके परिवार से खतरा है। लेकिन सब कुछ सही करके वो आपसे मिलकर इस बच्चे को ले जायेगा। बहरहाल पुलिस बच्चे के पिता के साथ साथ उस व्यक्ति की तालाश कर रही है जिसने इस बच्चे की जानकारी दी है। #AMBALABREAKINGNEWS
होम
मासूम बच्चे को कपडे , जूते और पैसों के साथ बैग में बेसहारा छोड़ गया पिता
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।