ABN :श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में 17 से 25 अक्टूबर तक आश्वन नवरात्र मेले के दौरान पूजास्थल बोर्ड द्वारा प्रसाद्म योजना आरंभ की गई है। बोर्ड द्वारा 100 ग्राम और 200 ग्राम वजन के सूखे मेवों की गुणवत्ता वाले प्रसाद पैकेट ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन दिया जाएगा। डाक सेवाओं के माध्यम से वितरित किए जाने वाले 100 ग्राम और 200 ग्राम ऑनलाइन प्रसाद की लागत 101 रुपये एवं राशि 151 रुपये डाक शुल्क सहित पूरे भारत में भेजा जाएगा। जबकि ऑफलाइन के तौर पर 100 ग्राम 50 रुपये और 200 ग्राम 100 रुपये में दिया जाएगा। देसी घी का हलवा प्रसाद भी सभी श्रद्धालुओं को निशुल्क में प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक 11 हजार लोग ईटोकन और 1600 लोग 50 रुपये का अधिमान्य दर्शन पास लेकर मां के दर्शन कर पाएंगे। अधिमान्य दर्शन केवल वहीं श्रद्धालु कर पाएंगे, जिनके साथ 65 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध श्रद्धालु होंगे। ऐसे भक्त के लिए 50 रुपये के साथ टोकन प्रत्येक श्रद्धालु को जारी किए जाएंगे और उन्हें गेट नंबर 3 से आने की अनुमति दी जाएगी। एक स्लॉट में 100 श्रद्धालुओं को और एक दिन में कुल 1600 श्रद्धालुओं को अनुमति दी जायेगी। पहले श्रद्धालु 20 सेंकेंड तक मां के दर्शन कर सकते थे, लेकिन अब केवल 10 सेकेंड में मां के दर्शन करके जाना होगा। श्रद्धालुओं की संख्या में किया इजाफा पहले 4500 श्रद्धालु एक दिन में दर्शन कर पाते थे, जोकि बढ़ाकर 11000 श्रद्धालु प्रतिदिन कर दी गई है। मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं को निशुल्क रैपिड कोविड टेस्ट का प्रबंध किया है। कोरोनो के के कारण मां मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर और चंडीमाता मंदिर में हाथ और पांव धोने, थर्मल स्क्रीनिग और उचित स्वच्छता के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।इन नवरात्र के दौरान भी श्रद्धालुओं को बोर्ड की वेबसाइट पर ई-टिकट प्राप्त करना होगा। प्रसाद योजना के तहत श्रद्धालुओं को विशेष प्रसाद की व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सुरक्षा एवं चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ बिना किसी रूकावट के जल एवं बिजली की आपूर्ति, स्वच्छता, प्रोटोकॉल और सम्पर्क अधिकारियों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। बोर्ड के परिसर में नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0172-2920988 और सूचना केन्द्र भी स्थापित किया गया है।मुकेश कुमार आहूजा, मुख्य प्रशासक, श्रीमाता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
मां मनसा देवी का मिलेगा ऑनलाइन प्रसाद
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।