ABN : गांव बनवासा में माता-पिता ने तेजधार हथियारों से हमला कर अपने छोटे बेटे की हत्या कर दी। युवक पर उसके उसके माता-पिता ने करीब 15 वार किए। उसे घायल अवस्था में पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।बताया गया है कि पवन पर कुछ कर्ज था और शराब पीकर परिजनों को परेशान करता था। गांव बनवासा निवासी प्रवीण ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि उसका अविवाहित भाई पवन उसके माता-पिता रणबीर व किताबो के साथ करीब छह साल से उससे अलग रहता था। आरोप है कि रविवार को रणबीर व किताबो ने अपने मकान का अंदर से दरवाजा बंद करके पवन पर तेजधार हथियार चाकू व दाव से हमला कर दिया।शोर सुनकर पास के मकान में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहने वाला प्रवीण बाहर निकला और पवन के घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह बंद मिला। प्रवीण अपने मकान की छत से पवन के मकान के अंदर गया तो वह गैलरी में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। रणधीर व किताबो के हाथ में तेजधार हथियार थे और बोले उन्होंने जो करना था कर दिया। पवन के सिर, चेहरे व हाथों पर तेजधार हथियारों से करीब 15 वार किए गए थे।प्रवीण अपने भाई पवन को उठाकर तुरंत पीजीआई रोहतक ले गया, वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बरोदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव का पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने फिलहाल प्रवीण के बयान पर उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
मां-बाप ने अपने 30 साल के बेटे को मार डाला
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।