महिला कांस्टेबल परीक्षा - सड़कों पर दिखी भारी भीड़
हरियाणा में महिला कांस्टेबल पद के लिए 2 दिवसीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज दूसरा ओर अंतिम दिन है। परीक्षा के कारण अंबाला की सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला। अंबाला में भिवानी,हिसार,झज्जर से महिला अभियार्थी पेपर देने पहुँची 250 किलोमीटर से ज्यादा दूर से पेपर देने आए बच्चों में काफी रोष देखा गया। परीक्षार्थियों का कहना है कि इतनी दूर से पेपर देने आने में उन्हें काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही इतना सफर करने के बाद पेपर देना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। सरकार ने अपना चुनावी वायदा पूरा नही किया। बच्चों के परीक्षा केंद्र 200 किलोमीटर दूर बनाए गए। जिसके लिए महिला अभियार्थी अपने माता पिता या भाई के साथ पेपर देने पहुँची। अभिभावक सरकार पर काफी गुस्सा नजर आए अभिभावकों का कहना है कि सरकार अपने वादे से मुकर गयी है। चुनाव में 50 किलोमीटर के भीतर परीक्षा केंद्र देने की बात कही गयी थी लेकिन इतनी दूर बच्चों को पेपर के लिए बुलाकर तंग किया जा रहा है। एग्जाम केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात देखने को मिली एग्जाम सेंटर सुप्रिडेंट ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। धारा 144 के चलते आस पास की दुकाने भी बंद करवाई गई है। परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर के अंदर एडमिट कार्ड के अलावा कुछ भी लेकर जाने की इजाजत नही है केंद्र में सीसीटीवी की व्यवस्था दुरस्त है। परीक्षा होने के चलते अंबाला में ज्यादातर जगह भारी जाम की स्तिथि बनी हुई दिखी। पुलिस अधिकारी एग्जाम के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए नजर आए । पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी जगह पुलिस की तैनाती की गई है ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चौकों पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।