महाराष्ट्र में क्राइम ब्रांच की रेड करने पर करोड़ों रुपये के ड्रग्स हुए बरामद
54 Views
महाराष्ट्र में क्राइम ब्रांच की रेड करने पर करोड़ों रुपये के ड्रग्स हुए बरामद (दीपा पाठक) महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल, ने एक बड़े ड्रग रैकेट को पकड़ा । पालघर में एक मेडिसिन प्रोडक्शन यूनिट पर छापेमारी हुई। इसी दौरान 1400 करोड़ रुपए कीमत की 700 किलो से ज्यादा मेफेड्रोन सामने आये और जब्त कर लिया गया है। इस मामले मे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है इनमे से चार आरोपी मुंबई से हैं और एक युवक नालासोपारा का है पुलिस अफसर का कहना है कि हमें यूनिट में प्रतिबंधित दवा की सूचना मिली थी , जिसके बाद रेड की गई। उसी के दौरान वहां प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन बनाए जाने की बात सामने आई। उन्होंने बताया की , यह इस बीच के दिनों में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। मेफेड्रोन को ‘म्याऊ म्याऊ’ या एमडी भी कहा जाता है। यह राष्ट्रीय 'नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस' (NDPS) एक्ट के तहत बैन है।