महाराष्ट्र के लोनावाला में त्रि-दिवसीय आध्यात्मिक रिट्रीट का हुआ भव्य आयोजन
89 Views
महाराष्ट्र के लोनावाला में त्रि-दिवसीय आध्यात्मिक रिट्रीट का हुआ भव्य आयोजन
महाराष्ट्र की मायानगरी, मुम्बई की खुली वादियों एवं सौन्दर्य से परिपूर्ण पर्यटन क्षेत्र लोनावाला में पदमावती इन्टरनेशनल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर त्रि-दिवसीय आध्यात्मिक रिट्रीट का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें देश-विदेश के 180 से अधिक ज्योतिष, वास्तु, शिल्प, हस्त रेखा, टैरो कार्ड आदि विभिन्न विषयों के दिग्गज़ों ने अपने-अपने प्रतिभा कौशल द्वारा सम्मेलन में आध्यात्मिक एवं ज्योतिषीय ऊर्जा से सकारात्मक वातावरण उत्पन्न कर समारोह को अत्याधिक मनोहारी बनाया। इस अवसर पर ज्योतिष वास्तु चक्रवर्ती सम्राट साहू किशोर जैन ‘सफर’ ने अपने कुशल व्यक्तित्व का परिचय देते हुए सम्मेलन में लगभग 8 घंटे सभी का ज्ञानावर्धन किया। कुशल साहित्यकार, नाट्य लेखन, रंगमंच एवं गीत-संगीत से जुड़े साहू जैन ने अपनी प्रतिभा से सभी का हृदय स्पर्श करते हुए ज्योतिष एवं वास्तु क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा। इस अवसर पर उनके कुशल एवं तेजस्वी व्यक्तित्व के सम्मान में उन्हें स्पैशल महाराष्ट्रा अवार्ड, स्पैशल महाराष्ट्रा क्राउन अवार्ड, पदमावती भारत रतन अवार्ड एवं डब्ल्यू.एम.एस.आई. द्वारा आनरेरी डॉक्टरेट डिग्री एवं डॉक्टर ऑफ लिटरेचर डिग्री इन सनातन एस्ट्रोलॉजी एण्ड वास्तु सम्मान से नवाजा गया। एक ही समारोह में इतने सम्मान प्राप्त करके इतिहास रचने वाले वे देश के पहले व्यक्ति हैं। यह सम्मान उन्हें धर्मगुरू एच.एस.रावत, डॉ. चन्द्र शेखर शास्त्री, मोहन बुआ रामदासी, आचार्य अनिल वत्स, आचार्य मानवेन्द्र सिंह, डॉ. सचिन लोहिया, डॉ. रविराज अहिराव, डॉ. बिन्दू खुराना, डा. सुदेश, आचार्य वरदा वत्स, डॉ. नितिन घोटी, एन.सी.पी. लीडर डॉ. भारती चौहान, पंडित राजेश वशिष्ठ, गुरू दिनेश, पंजाब से डा. वीरेन्द्र जैन, दिव्य ज्योतिष मंच से सौरभ शर्मा, समारोह के आयोजक डा. सुब्रहमन्यम कृष्णास्वामी एवं समारोह में पधारे अनेक विद्वानों ने करतल ध्वनि के साथ सहसम्मान प्रदान किया। समारोह में तेजस्वनी मुंडे सहित रेडियो एवं टैलीविजन के अनेकों प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट यू0के0 (इंडिया) के चेयरमैन श्री नरेश मित्तल एवं ट्रस्ट के प्रतिनिधि ऑडिटर वागीश शर्मा को स्पैशल महाराष्ट्रा अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में पधारे हरियाणा से संजीव अत्री, भावेश जैन, दिव्या बंसल, सिम्मी जैन, आयुषी शर्मा को भी स्पैशल महाराष्ट्रा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
One response to “विधायक असीम गोयल के हिन्दू शपथ लेने पर छिड़ा विवाद, सिख समुदाय के लोगों ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की रखी मांग”
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।