ABN : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौडियाला के पास सोमवार तड़के हुए भूस्खलन की चपेट में आकर निर्माण कार्य में लगी दो मशीनें गंगा नदी की ओर गहरी खड्ड में गिर गईं और उनके 2 चालकों की मौत हो गयी। दोनों चालक पंजाब के पठानकोट के रहने वाले थे। टिहरी जिले के मुनि की रेती पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राम किशोर सकलानी ने बताया कि घटना तड़के 4 बजे हुई जब एक पोकलैंड मशीन और एक जेसीबी मशीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी साइट पर चल रहे काम से वापस आ रही थीं। कौडियाला से करीब 4 किलोमीटर दूर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टानों के साथ बड़ी तादाद में मलबा इन मशीनी वाहनों पर आ गिरा जिससे वे खड्डे में गिर गए। दुर्घटना में वाहन के चालकों की मौत हो गयी। सुबह रोशनी होने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। सकलानी ने बताया कि हादसे में मारे गये दोनों चालक पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं। पोकलैंड के चालक का नाम संजीव कुमार (40 वर्ष) तथा जेसीबी चालक का नाम प्रभात (32 वर्ष) था।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
भूस्खलन की चपेट में आई जेसीबी की 2 मशीनें.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।