भूकंप के झटकों से हिला हिमाचल , सहम गए लोग हिमाचल प्रदेश में भूकंप के बड़े झटकों से हिमाचल प्रदेश के लोग सहम गए हैं । बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस हुए और भूकंप के झटकों के बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 पाई गई है। राहत की खबर यह है कि भूकंप से जान माल का कोई भी नुकसान होने की खबर नहीं आई है। लेकिन तेज झटके होने के चलते लोगों में दहशत का माहौल है । नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कांगड़ा की ककेरी लेक रही और करीब 8.22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ रिपोर्ट के अनुसार 5 जनवरी को चंबा में भी भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए थे ।बता दें कि चंबा में 2 जनवरी को रात करीब 11:45 बजे भूकंप के झटकों को महसूस किया गया , हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि वह झटके कितनी तीव्रता से आए थे । इसके साथ ही शनिवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया । बताया जा रहा है कि झटके सुबह करीब 11:00 बजकर 27 मिनट पर महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई है। झटके महसूस होने के बाद लोगों में काफी दहशत का माहौल है और बीते 2 दिन में उत्तराखंड में भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। जिसके बाद लोग बहुत घबराए हुए हैं और आज हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया , जिसकी वजह से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकले, हालांकि राहत भरी खबर यही है कि जान माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ ।
होम
भूकंप के झटकों से हिला हिमाचल , सहम गए लोग
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।