भीषण गर्मी के चलते लगातार बिजली के कटो से प्रदेश की जनता , किसान और उद्योग संकट में :- अनिका शुक्ला
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस सेवादल जिला अंबाला ग्रामीण व शहरी की अध्यक्षा एडवोकेट अनिका शुक्ला शर्मा ने कहा कि हरियाणा में लगातार हो रहे बिजली के कटों से प्रदेश की जनता किसान और उद्योग गहरे संकट में है। भीषण गर्मी में बिजली के इस संकट से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है।जिससे सरकार की नाकामी का पता चलता है जिसकी वजह से तकरीबन 5 से 6 लाख से अधिक श्रमिकों का रोजगार छीन चुका है जो उद्योग उत्पादन करते हैं उनके उत्पादन में 70 फीसदी कम हो गया है बिजली कटो के कारण लगातार डीजल के इस्तेमाल से उत्पादन पर 15-20 प्रतिशत तक लागत बढ़ गई है।
नॉर्दर्न रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर के मुताबिक पहले मुद्रा (गुजरात) से महेंद्रगढ़ (हरियाणा) में बिजली आने की बजाय मनोहर लाल खट्टर की हरियाणा की सरकार उल्टा मुद्रा (गुजरात) बिजली को भेजने का काम कर रही है आल इंडिया पावर फेडरेशन ने भी स्पष्ट किया है कि अडानी पावर द्वारा हरियाणा डिस्कॉम के साथ समझौते के अनुसार 1424 मेगावाट बिजली की आपूर्ति मुद्रा पारेषण लाइन से की जानी थी ना जाने क्यों पिछले आठ महीने से हरियाणा को बिजली नहीं दी गई जिस लाइन से बिजली को आना चाहिए था पता नहीं क्यों हरियाणा सरकार किसके दबाव में उल्टा इसी लाईन से 487 मेगावाट बिजली गुजरात भेजने का काम कर रही है अब मध्य प्रदेश से 5.70 प्रति यूनिट और छत्तीसगढ़ से 5.75 प्रति यूनिट की दर से तीन साल तक खरीदने का फैसला किया है। यह सब कुछ सरकार की असफलता दर्शाता है। कांग्रेस नेत्री अनिका शुक्ला ने कहा कि सरकार बताये हम औरों के भरोसे कब तक निर्भर रहेंगे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।