भारत में वापिस लौट सकती है PUBG
PUBG बैन होने की वजह से बहुत सारे गेमर्स को झटका लगा था। लेकिन PUBG खेलने वालों के लिए एक ख़ुशी की खबर सामने आई है जिसके मुताबिक साल 2020 के अंत तक PUBG भारत में वापसी कर सकती है। अमेरिका की अंग्रेजी टेक वेबसाइट Techcrunch की रिपोर्ट में लिखा गया है कि PUBG मोबाइल साल 2020 के अंत तक भारत में वापसी कर लेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि PUBG की भारत में वापसी को लेकर कंपनी रविवार तक आधिकारिक घोषणा कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक PUBG कॉरपोरेशन पबजी मोबाइल की भारत में वापसी को लेकर ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइ़डर से बात कर रही है , इसके इलावा कई स्ट्रीमर से भी बात चल रही है। सितंबर में PUBG गेम को बनाने वाली कंपनी पबजी कॉरपोरेशन ने चाइना की टैंसेंट गेम्स से नाता तोड़ दिया था। तभी से PUBG की भारत में वापसी की खबरें आ रही है। भारत में पबजी गेम को 2018 में लॉन्च किया गया था और 2020 में बैन होने तक पबजी के भारत में इसके सबसे ज्यादा यूज़र्स हो गए थे। भारत की कुल संख्या के 24 फीसदी यूज़र्स पबजी के थे। भारत में पबजी बैन होने की वजह से चीन की टैंसेंट गेम्स कंपनी को 2.48 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कहा जा रहा है कि एयरटेल , जियो या पेटीएम किसी एक की साझेदारी में पबजी मोबाइल भारत में वापसी कर सकता है , हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
#AMBALABREAKINGNEWS #PUBG #GAMES #INDIA #PUBGMOBILE
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।