ABN : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मार्च से मैदान पर नहीं उतरे हैं, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर को अपनी चपेट में ले लिया था। ऐसें में क्रिकेट प्रतियोगिताएं बंद कर दी गई थीं, लेकिन अब फिर से क्रिकेट की बहाली हो गई है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ भी अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए योजना बना रही है। इसके लिए बीसीसीआइ ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को चुना है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप आयोजित करना चाहता है। ये स्टेडियम भारत के गुजरात शहर के अहमदाबाद के मोटेरा में बना है, जिसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। इतना ही नहीं, इस स्टेडियम में चार ड्रेसिंग रूम हैं और दर्जनों कमरों वाला क्लब हाउस है।स्टेडियम में कब से ट्रेनिंग कैंप शुरू होगा, इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।
अगस्त में इस ट्रेनिंग कैंप के शुरू किया जा सकता है, लेकिन महेंद्र सिंह धौनी समेत कई दिग्गज खिलाड़ी इस कैंप में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि धौनी मौजूदा समय में बीसीसीआइ के सालाना अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं। बीसीसीआइ सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करेगी, जो स्कीम ऑफ थिंग्स का हिस्सा हैं और जिन्होंने 2019-20 के सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट थमाया गया है।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।