कहीं धंधा पाने के लिए तो कहीं बचाने के लिए कंपनियों ने दिया भाजपा को पैसा? :-चित्रा सरवारा टॉप 30 डोनर कंपनियों में से 14 पर हुई थी ईडी,सीबीआई या आईटी की रेड- :चित्रा सरवारा सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो और तब तक बीजेपी के अकाउंट फ्री़ज़ हों:- चित्रा भाजपा की 'चंदा दो, धंधा लो' की नीति हुई बेनकाब-चित्रा अम्बाला छावनी:-कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा ने आज अम्बाला छावनी के श्याम नगर,राणा कॉम्प्लेक्स, वशिष्ठ नगर व आस पास के इलाकों में 'घर-घर कांग्रेस, हर-घर कांग्रेस' अभियान के तीसरे चरण में डोर टू डोर कार्यक्रम में साथियों के साथ लोगों से मुलाकात की और देश की दुर्व्यवस्था पर चर्चा करी I हाल ही में सार्वजानिक हुए इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के चौंकाने वाले तथ्यों पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब जनता के आगे भाजपा सरकार का असली भक्षक चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड पाने के लिए हर असंवैधानिक हथकंडे अपनाये है और 60 प्रतिशत इलेक्टोरल बॉन्ड केवल भाजपा को गए हैं। इसके लिए कहीं साम,कहीं दाम, कहीं दंड और निश्चित तौर पर कहीं भेद का इस्तेमाल किया गया है। उद्योगपतियों को कहीं धंधा पाने के लिए तो कहीं धंधा बचाने के लिए भाजपा को पैसा देने के लिए मजबूर किया गया है। इसका सबसे चौकाने वाला आंकड़ा है कि टॉप 30 डोनर कंपनियों में से 14 पर हुई थी ईडी,सीबीआई या आईटी डिपार्टमेंट की रेड हुई है। चित्रा ने कहा की सरसरी नजर से ही एक दुख तथ्य और सामने आता है कि कहीं दवाई,वैक्सीन और कहीं अस्पतालों से भी ठीक कोरोना काल के दौरान बीजेपी को मोटा चंदा दिया गया है - ठीक उस समय जब लोग मर रहे थे, बिजनेस बंद पड़े थे और अर्थव्यवस्था चौपट थी। उस समय इन कंपनियों द्वारा पैसा भाजपा सरकार को देना कहीं ना कहीं सवालिया निशान खड़ा करता है की कोरोना जैसी आपदा में ये कैसा अवसर निकाल रही थी भाजपा सरकार ?? जनसंपर्क अभियान में पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर जायसवाल, यादव समाज के प्रधान करण यादव,सेवादल अम्बाला छावनी के अध्यक्ष शेलेन्द्र कुमार व कॉंग्रेस के वरिष्ट नेता व कार्यकर्ता, महिलाएं व युवा साथ चल कर डोर टू डोर में चले और लोगों से कॉंग्रेस की नीतियों और राहुल गांधी जी की 'न्याय यात्रा' पर आधारित सोच साँझा की। चित्रा ने कहा कि वर्ष 2019 के बाद से कंपनियों और व्यक्तियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप मे भाजपा को 6 हजार करोड़ से अधिक का दान दिया है। कई कंपनियां है जिन्होंने चुनावी बॉन्ड के बदले में सरकार से भारी लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा ने 800 करोड़ रुपए से अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड में दिए और एक महीने के बाद ही उस कंपनी को 14 हजार 400 करोड़ रुपए की ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल प्रोजेक्ट मिल गया। चित्रा ने कहा की भाजपा द्वारा बॉन्ड लेने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचे गए। पहले ईडी, सीबीआई व आईटी के माध्यम से कंपनियों पर छापा डलवाया गया और बाद में कंपनी की सुरक्षा के लिए हफ़्ता दान इकट्ठा किया गया। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने दिसंबर 2023 में शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल्स पर छापा मारा और जनवरी 2024 में उन्होंने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से 40 करोड़ रुपए का दान दिया। इसी तरह फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स ने 1200 करोड़ रुपए से अधिक का दान दिया है, जो अब तक के आंकड़ों में सबसे बड़ा दान देने वाला बनाता है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड सार्वजनिक होने के बाद भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है और वोट की चोट से जनता भाजपा के भ्रष्टाचार का माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी यूनिक (विशिष्ट) बॉन्ड आईडी नंबरों की भी मांग करती रहेंगी और हम मांग करते है की जांच पूरी होने तक भाजपा के बैंक खाते भी फ्रीज किये जायें और जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी और देखरेख में की जाए।ताकि हम दाताओं का प्राप्तकर्ताओं से सटीक मिलान कर सकें। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी भाजपा के ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करती रहेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय गोयल,नरिंदर शाह,मधु,विजय बंसल,वन्दना कौशल,सुरिंदर शर्मा,बलदेव राज भाटिया,रितु वालिया,रुचि शर्मा, विशाल राणा,कुशलपाल राणा इत्यादि उपस्थित रहे।
होम
भाजपा की 'चंदा दो, धंधा लो' की नीति हुई बेनकाब-चित्रा
- अंबाला बाजार
- अंबाला रिपोर्टर्स
- आपका शहर आपकी खबर
- कृषि
- क्राइम
- ताज़ा खबर
- धर्म कर्म
- मुद्दा अंबाला का
- राजनीती
- विकास
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।