बैज लगाकर विज ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौंसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज अंबाला छावनी अग्रवाल धर्मशाला में युवा मोर्चा भाजपा अम्बाला छावनी द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करके रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।
गृहमंत्री अनिल विज ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण अभियान के तहत कार्यक्रम किए जायेंगे। बीते कल भी अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में उनके 71वें जन्मदिन के मौके पर 7100 पौधे वितरित करने का काम किया गया है। साथ ही साथ 71 किलो सूजी का शुद्ध देशी घी का हलवा भी लोगों में बांटा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें युवाओं के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी आगे आकर अपनी स्वेच्छा से उत्साह के साथ रक्त देने का काम किया है। गृहमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इसी प्रकार से सेवा के प्रकल्प चलते रहेंगे। यहां पहुंचने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम से कितना रजिस्ट्रेशन हुआ है और कितने लोगों ने रक्त दिया है इस बारे भी जानकारी ली। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर इस कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।