ABN : बीएसएनएल के रिचार्ज अब करवाने के लिए उपभोक्ताओं को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नजदीकी डाकघर में उपभोक्ता जाता है तो वहीं पैसे जमा करने के बाद उसका रिचार्ज हो जाएगा। बाकायदा मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा ने भारत संचार निगम हरियाणा से भी अनुबंध किया है। जिसके तहत हरियाणा के सभी डाकघरों के माध्यम से बीएसएनएल मोबाइल रीचार्ज की सुविधा प्रदान की जाएगी। डाक निदेशक निर्मल सिंह व अखिलेश कुमार सिंह ने भारत संचार निगम हरियाणा की ओर से अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। बीएसएनएल के 49 लाख मोबाइल उपभोक्ताओ को सीधे तौर पर इसका फायदा मिलेगा।
मोबाइल रीचार्ज करा सकते हैं। इसके लिए रसीद भी जारी की जाएगी। बीएसएनएल लैंडलाइन बिल जमा करने की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। प्रथम चरण में अंबाला जीपीओ में यह सुविधा प्रदान की जाएगी जिसको जल्द ही हरियाणा परिमंडल के अंतर्गत सभी 2693 डाकघरों में उपलब्ध करा दिया जाएगा । इस सुविधा के तहत 20 हजार रुपये तक के बिजली बिल डाकघर के माध्यम से नकद में जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है। ग्राहक से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। ग्राहक जैसे ही डाकघर में जाकर अपनी बिजली कनेक्शन खाता संख्या बताएगा, डाकघर कर्मचारी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सर्वर से संबंधित बिल के सभी विवरण तुरंत ज्ञात कर लेगा। ग्राहक द्वारा बिल भुगतान करने पर भुगतान विवरण भी निगम के सर्वर पर तुरंत अपडेट कर दिये जाएंगे। ग्राहक को भुगतान रसीद भी जारी की जाएगी। अभी तक बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए बैंक खाता होना जरूरी था परंतु उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए डाक विभाग से अनुबंध किया है, जिसके तहत बिजली बिल डाकघर के माध्यम से नकद में जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है। ग्रामीण जनता को विशेषकर इसका फायदा मिलेगा।
यह सुविधा अंबाला जीपीओ, सेक्टर 8 पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक, भिवानी, सोनीपत, हिसार, बल्लभगढ़, तौरु गुरुग्राम उप डाकघर में उपलब्ध है। शीघ्र ही 35 अन्य डाकघरों के माध्यम से ग्राहकों को कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधायें मिलनी शुरू हो जाएगी। इस सर्विस के अंतर्गत जनता को डिजिटल सेवा पोर्टल जैसे पेन कार्ड, पासपोर्ट कार्ड, जीवन/मृत्यु प्रमाण पत्र, इलेक्शन से संबंधित जैसे वोटर आईडी कार्ड, लेबर सर्विस, पेंशन, एम्प्लोयमेंट सर्विस, ई-चालान, ई-स्टेम्प, ई-वाहन, टूर एंड ट्रैवल, फास्टटैग, शिक्षा संस्थान, बैंकिंग सेवा, बीमा सेवा, भारत बिल पेमेंट सिस्टम, इनकम टैक्स जैसे 73 सेवाएं प्रदान की जाएगी।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
बीएसएनएल का रीचार्ज अब डाकघर में करवा सकेंगे.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।