बिजली कटौती को लेकर भाजपा-जजपा पर बरसे AAP नेता अतुल महाजन
आम आदमी पार्टी के युवा नेता अतुल महाजन ने हरियाणा में बिजली के कटों में हुई बेतहाशा वृद्धि पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि जैसे ही मौसम ने करवट बदली और गर्मी का मौसम शुरू हुआ वैसे ही हरियाणा में बिजली कटों की समस्या ने अपना विकराल रूप ले लिया है। जिसके कारण दिन भर में 30 से 35 बार विभाग के द्वारा बिजली के कट लगाए जाते हैं और ऐसे में बिजली आती कम है और जाती ज्यादा है। एक तरफ तो भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ मात्र 8 से 10 घंटे ही बिजली उपलब्ध हो रही है और उसमें भी बिजली आने का कोई समय नहीं है जिसके कारण आम आदमी ना तो दिन में काम कर पा रहा है और ना ही रात में चैन से सो पा रहा है । बिजली कटों के कारण हरियाणा में बहुत सी औद्योगिक इकाइयां ठप्प होने की कगार पर है ऐसे में हरियाणा में जो बेरोजगारी पहले ही चरम पर है वो और बढ़ जाएगी। महाजन ने कहा हरियाणा में चार - चार विद्युत प्लांट है लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण उनमें से दो प्लांट तो बिल्कुल ठप्प पड़े हैं और ऐसे में जाहिर सी बात है कि गठबंधन सरकार प्रदेश की जनता के हितों को लेकर सजग नहीं है। गठबंधन सरकार पिछले कई सालों से हरियाणा में सरप्लस बिजली होने के खोखले दावे कर रही है लेकिन गर्मी का मौसम आते ही उनके दावे धराशायी हो जाते हैं ।
अतुल महाजन ने कहा कि दिल्ली और पंजाब जैसे प्रदेशों की तर्ज पर हरियाणा में भी आम जनता को बिजली यूनिट के उपभोग में रियायत मिलनी चाहिए और बिजली बिलों की दरों में भी कटौती होनी चाहिए क्योंकि बढ़ती महंगाई में आमजन के लिए बिजली के बिलों का भार वाहन करना मुश्किल हो गया और यदि गठबंधन सरकार अपने अहंकार में इस और जनहित के मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं देती तो आने वाले समय में उसे इसका बड़ा नुकसान उठाना होगा।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।